उपायुक्त अजय नाथ झा ने सड़क हादसे में अनाथ हुए बच्चों से की मुलाकात, दिए हर संभव मदद के भरोसे
🚨 हादसे में दंपति की मौत, बच्चे हुए अनाथ
11 सितम्बर को बालीडीह थाना अंतर्गत जियाडा क्षेत्र के गोविंद मार्केट के पास तर्पण कर लौट रहे गोड़ाबालीडीह गांव के दंपति की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई थी। इस हृदय विदारक घटना में उनके बेटे सागर सिंह (16 वर्ष) और छोटे बेटे पियूष सिंह (6 वर्ष) ने अपने माता–पिता को एक ही पल में खो दिया।
🤝 पीड़ित परिवार से मिले उपायुक्त
शनिवार को उपायुक्त अजय नाथ झा पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। उन्होंने बच्चों को सांत्वना दी और कहा—
“यह मार्मिक घटना पूरे बोकारो जिले को दुखी कर गई है। जिला प्रशासन दोनों बच्चों की शिक्षा और पालन-पोषण की पूरी व्यवस्था करेगा।”
उपायुक्त ने समाज से भी अपील की कि इन बच्चों को संभालने में आगे आएं।
♿ दिव्यांग प्रदीप को मिलेगा ई-रिक्शा और कृत्रिम पैर
मुलाकात के दौरान पड़ोसियों ने उपायुक्त को जानकारी दी कि पास के घर में ईस्टर्न इंडिया सिमेंट प्राइवेट लिमिटेड में काम करते हुए प्रदीप कुमार सिंह हादसे में अपना पैर गंवा चुके हैं। उपायुक्त ने तत्काल सीएस/डीडीएमओ को निर्देश दिया कि प्रदीप को ई-रिक्शा उपलब्ध कराया जाए और कृत्रिम पैर लगाने की संभावना पर कार्रवाई की जाए।
👵 बुजुर्ग महिला का दर्द भी सुना
एक बुजुर्ग महिला ने भी उपायुक्त से शिकायत की कि उनके पति की एक साल पहले मौत हो चुकी है और वह तीन बेटियों के साथ आर्थिक संकट झेल रही हैं। इस पर उपायुक्त ने अंचलाधिकारी को निर्देश दिया कि—
इनके परिवार को राशन की कोई कमी न हो।
रोजगार से जोड़ने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।
🛣️ जर्जर सड़क पर सख्त निर्देश
स्थानीय लोगों ने जर्जर सड़क और यातायात अव्यवस्था की समस्या रखी। उपायुक्त ने तुरंत संबंधित अधिकारियों को आदेश दिया कि—
एक्जिट–एंट्री प्लान और अवैध पार्किंग नियंत्रण पर कार्य योजना बनाएं।
सड़क किनारे अवैध पार्किंग पर अधिकतम जुर्माना वसूला जाए।
ट्रांसपोर्टरों के खिलाफ एफआईआर और ब्लैकलिस्टिंग की कार्रवाई हो।
औद्योगिक क्षेत्र की सड़कों की मरम्मति हेतु अलग राजस्व मद तैयार की जाए।
📢 प्रशासन की संवेदनशील पहल
उपायुक्त ने कहा—
“दूसरों के दुख में खड़ा होना जिला प्रशासन की जिम्मेदारी है। किसी भी अप्रिय घटना की स्थिति में लोग प्रशासन से संपर्क करें, उनकी समस्या जरूर सुनी जाएगी। अनावश्यक सड़क जाम न करें।”
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी आश्वासन समयबद्ध तरीके से पूरे किए जाएं।
👥 मौके पर उपस्थित
इस दौरान डीटीओ श्रीमती मारूति मिंज, सीओ चास श्री सेवराम साहू, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, पंचायत प्रतिनिधि और अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।







