बोकारो उपायुक्त अजय नाथ झा ने जनता दरबार में 60 से अधिक शिकायतों की सुनी व्यथा, अधिकारियों को जवाबदेही से कार्य करने का निर्देश
बोकारो: उपायुक्त–सह–जिला दंडाधिकारी अजय नाथ झा के द्वारा आज 18 नवंबर 2025 को नियमित जनता दरबार का आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में आमजन अपनी समस्याओं और शिकायतों को लेकर पहुंचे। कुल 60 से अधिक आवेदन जनता दरबार में दर्ज किए गए, जिन पर तुरंत कार्रवाई की गई।
पेंशन, राशन कार्ड और भूमि विवाद की शिकायतें रहीं अधिक
जनता दरबार में प्राप्त अधिकांश आवेदन निम्न समस्याओं से जुड़े रहे—
सामाजिक सुरक्षा पेंशन
राशन कार्ड से संबंधित शिकायतें
भूमि विवाद
अन्य विभागीय लंबित मामले
उपायुक्त अजय नाथ झा ने प्रत्येक व्यक्ति की समस्या को ध्यानपूर्वक सुना और संबंधित विभागीय अधिकारियों के पास त्वरित निष्पादन हेतु अग्रसारित किया।
उपायुक्त का स्पष्ट निर्देश— कार्य में जवाबदेही और संवेदनशीलता दिखाएं
उपायुक्त ने अधिकारियों को कड़े शब्दों में निर्देश देते हुए कहा—
“अपने दफ्तर के कार्यों को पूरी जवाबदेही और गंभीरता से करें ताकि जनता को शिकायत लेकर जिला स्तर तक न आना पड़े।”
उन्होंने क्षेत्रीय अधिकारियों से कहा कि वे त्वरित जांच कर कार्रवाई सुनिश्चित करें तथा आम नागरिकों के प्रति संवेदनशील व्यवहार अपनाएं।
अधिकारियों ने लिया दिशा-निर्देश, जनता को मिली राहत की उम्मीद
जनता दरबार में उपस्थित अधिकारियों में शामिल थे—
अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी
जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार
सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा पियूष
अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी
उपायुक्त ने स्पष्ट कहा कि प्रशासन का दायित्व है कि आवेदनकर्ता को समयबद्ध समाधान मिले और सरकारी योजनाओं का लाभ पात्रों तक बिना देरी पहुंचे।








