बोकारो डीसी ने एयरपोर्ट परिसर का किया औचक निरीक्षण, सफाई कार्य में तेजी लाने के निर्देश
बोकारो। शनिवार को उपायुक्त अजय नाथ झा ने बोकारो एयरपोर्ट परिसर में चल रहे साफ–सफाई एवं झाड़ी कटाई कार्य का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के जिला प्रतिनिधि और बीएसएल अधिकारियों से कार्य की प्रगति की जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा–निर्देश जारी किए।
समय सीमा में कार्य पूरा करने के निर्देश
उपायुक्त ने कहा कि एयरपोर्ट परिसर की स्वच्छता और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए सभी कार्य तय समय-सीमा के भीतर पूरे किए जाएं। उन्होंने टीम बनाकर कार्य की गति तेज करने और हर चरण की नियमित निगरानी करने का निर्देश दिया।
गुणवत्ता से समझौता नहीं होगा: उपायुक्त
निरीक्षण के दौरान अजय नाथ झा ने साफ-सफाई की गुणवत्ता पर विशेष जोर देते हुए कहा कि एयरपोर्ट क्षेत्र एक संवेदनशील जोन है, ऐसे में स्वच्छता और सुरक्षा मानकों से किसी भी प्रकार का समझौता स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने संबंधित विभागों को समन्वय बनाकर कार्य करने और रिपोर्ट समय पर उपलब्ध कराने को कहा।
एएआई और बीएसएल अधिकारियों को निर्देश
उपायुक्त ने एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों और बीएसएल टीम को निर्देश दिया कि झाड़ी कटाई, कचरा प्रबंधन और समग्र सौंदर्यीकरण कार्य में लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने परिसर में साफ-सफाई के लिए आवश्यक संसाधन व जनशक्ति उपलब्ध कराने की भी सलाह दी।







