बोकारो स्टील प्लांट में ठेका मजदूरों का हक के लिए हुंकार: इलाज की मांग पर BGH में विराट प्रदर्शन
बोकारो: सेल/बोकारो इस्पात संयंत्र के कुशल ठेका मजदूरों ने आज अपने और अपने परिवार के समुचित इलाज की मांग को लेकर बोकारो जनरल अस्पताल (BGH) के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन क्रान्तिकारी इस्पात मजदूर संघ (हिन्द मजदूर सभा से सम्बद्ध) के नेतृत्व में आयोजित हुआ।
प्रदर्शनकारी मजदूरों ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि वे देश की महारत्ना कंपनी सेल को उत्पादन के शीर्ष पर बनाए रखने में दिन-रात मेहनत कर रहे हैं, लेकिन बदले में प्रबंधन ने उन्हें घृणा और उपेक्षा के अलावा कुछ नहीं दिया। बीते एक साल से कुशल कामगारों को ESIC (कर्मचारी राज्य बीमा योजना) की सुविधाओं से बाहर कर दिया गया है, जिससे मजदूर अपने परिवार के इलाज के लिए दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं।
मजदूरों ने प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब किसी का गेट पास बनाना होता है, तो BGH से मेडिकल कराना अनिवार्य कर दिया जाता है, लेकिन जब कोई बीमार होता है तो वही प्रबंधन इलाज की जिम्मेदारी लेने से पीछे हट जाता है।
प्रदर्शनकारियों ने प्रबंधन को चेतावनी देते हुए कहा,
“अब मजदूर अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हो चुके हैं। संघर्ष का शंखनाद हो चुका है। जब तक समुचित इलाज की व्यवस्था नहीं की जाती, तब तक हमारा आंदोलन हर स्तर पर जारी रहेगा।”
प्रमुख मांगे:
सभी कुशल ठेका मजदूरों और उनके परिवार को इलाज की स्थायी सुविधा मिले
ESIC की सुविधाओं से बाहर किए गए मजदूरों के लिए वैकल्पिक स्वास्थ्य योजना लागू हो
BGH में इलाज से इंकार और शोषण की घटनाओं पर तत्काल रोक लगे
प्रदर्शन में प्रमुख रूप से शामिल रहे:
शशिभूषण, राजेश महतो, जुम्मन खान, बासुदेव कुम्भकार, आनंद कुमार, नागेंद्र कुमार, दीपक कुमार, सिराज अहमद, हरेराम, प्रमोद कुमार, अभय शर्मा और अखिलेश सिंह।







