चौकीदार सुरक्षा और विश्वास की पहली कड़ी: उपायुक्त
बोकारो: बोकारो स्टील सिटी के सेक्टर-12 स्थित पुलिस लाइन मैदान में मंगलवार को झारखंड ग्रामीण पुलिस के चौकीदारों का पारण परेड समारोह गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। समारोह में उपायुक्त अजय नाथ झा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए।
उपायुक्त अजय नाथ झा ने अपने संबोधन में कहा कि चौकीदार केवल वर्दीधारी कर्मी नहीं, बल्कि समाज की सुरक्षा और विश्वास की पहली कड़ी हैं। जब आम नागरिक निश्चिंत होकर विश्राम करते हैं, तब चौकीदार जागकर उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करता है। उन्होंने बदलती चुनौतियों के अनुरूप चौकीदारों के समुचित और व्यावहारिक प्रशिक्षण की आवश्यकता पर बल दिया।
पारण परेड अनुशासन और सेवा भावना का प्रतीक
उपायुक्त ने कहा कि पारण परेड केवल प्रशिक्षण पूर्ण होने का औपचारिक संकेत नहीं है, बल्कि यह अनुशासन, कर्तव्य और सेवा के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक है। आज ली गई शपथ अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसके साथ ही सभी प्रशिक्षु समाज की सुरक्षा व्यवस्था के अभिन्न अंग बन गए हैं।
थाना–अंचल की बुनियादी इकाई हैं चौकीदार
उन्होंने कहा कि गांव, टोला या मोहल्ले में घटने वाली किसी भी घटना की पहली जानकारी प्रायः चौकीदार को ही मिलती है। चौकीदार थाना–अंचल की बुनियादी इकाई हैं। उनकी सतर्कता, स्थानीय जानकारी और सक्रियता से समय रहते अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण संभव है।
अनुशासन, ईमानदारी और संवेदनशीलता पर जोर
उपायुक्त ने नव-प्रशिक्षित चौकीदारों से अनुशासन, ईमानदारी और संवेदनशीलता को अपने कार्य का आधार बनाने की अपील की। उन्होंने विशेष रूप से गरीबों, वृद्धों, महिलाओं और बच्चों के प्रति मानवीय और सहयोगात्मक व्यवहार अपनाने पर जोर दिया।
101 प्रशिक्षुओं ने किया सटीक परेड प्रदर्शन: एसपी
पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह ने कहा कि समारोह के दौरान 101 प्रशिक्षुओं ने दुरुस्त, अनुशासित और समन्वित परेड का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि चौकीदार संस्था सदियों से सूचना संकलन, सत्यापन, नोटिस तामिला और प्रशासन, पुलिस व ग्रामीणों के बीच बेहतर समन्वय में अहम भूमिका निभाती रही है, जिसे आगे भी पूरी निष्ठा से निभाना होगा।
प्रशिक्षकों और प्लाटूनों को किया गया सम्मानित
कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षण देने वाले प्रशिक्षकों, पुलिस पदाधिकारियों, सिविल वोलेंटियर्स तथा सभी पुरुष एवं महिला प्लाटूनों को प्रशस्ति पत्र और प्रशिक्षण प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
जिले की सुरक्षा और अधिक सुदृढ़ करने का आह्वान
समारोह के अंत में उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने नव-प्रशिक्षित चौकीदारों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और जिले व राज्य की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सशक्त बनाने का आह्वान किया।
इस अवसर पर जैफ-04 के कमांडेंट शम्भु कुमार सिंह, वन पदाधिकारी संदीप सींदे, अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, मुख्यालय डीएसपी अनिमेष गुप्ता, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, सिविल डिफेंस के एस.पी. वर्मा, सर्जेंट मेजर प्रणव कुमार सहित अन्य अधिकारी एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे।







