घटना स्थल पर ही गई दंपति की जान
बोकारो: बोकारो जिले के बालीडीह थाना क्षेत्र के गोविंद मार्केट के पास गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। बाइक सवार संजीव कुमार सिंह और उनकी पत्नी सोनी देवी, निवासी गोडाबाली गांव, ट्रक की चपेट में आने से मौके पर ही मौत के शिकार हो गए।
दंपति घर से बाजार की ओर जा रहे थे, तभी सड़क पार करने के दौरान हादसा हो गया।
स्थानीयों का आक्रोश, सड़क जाम
हादसे के बाद रामगढ़-बोकारो मुख्य मार्ग पर आक्रोशित लोगों ने जाम कर दिया। ग्रामीणों ने बियाडा प्रबंधन और प्रशासन को लापरवाही के लिए जिम्मेदार ठहराया।
लोगों का आरोप है कि –
पिछले चार महीने में 3-4 सड़क हादसे इसी स्थान पर हो चुके हैं।
ट्रक चालक बिना खलासी के तेज रफ्तार में चलते हैं।
प्लांट में लोडिंग की जल्दबाजी के कारण लगातार जानलेवा हादसे हो रहे हैं।
प्रबंधन और प्रशासन से नाराजगी
स्थानीय लोगों की मांग है कि –
वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था बनाई जाए।
प्लांट जाने के लिए अलग सड़क का निर्माण किया जाए।
लोगों ने चेतावनी दी है कि जब तक प्रबंधन और एसडीएम मौके पर आकर समाधान का आश्वासन नहीं देंगे, तब तक सड़क जाम जारी रहेगा।
पुलिस की कार्रवाई
थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि स्थानीय लोगों की मांग की जानकारी वरीय अधिकारियों को भेज दी गई है।
उन्होंने बताया कि ट्रांसपोर्टर को बुलाया गया है ताकि पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाया जा सके। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और आगे की कार्रवाई जारी है।








