पुलिस की त्वरित कार्रवाई, फरार आरोपी दबोचा गया घातक हथियार से हमला करने का आरोप
बोकारो: बालीडीह थाना क्षेत्र के कांड संख्या 351/25 में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। गंभीर मारपीट एवं जानलेवा हमले के मामले में फरार चल रहे प्राथमिक अभियुक्त जैकी कालिंदी उर्फ जैकी डोम को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार, यह मामला 11 दिसंबर 2025 का है, जब कृष्णा नगर डोमपाड़ा स्थित एक आवास में पुरानी रंजिश को लेकर 10–12 लोगों ने घातक हथियारों से लैस होकर हमला किया था। इस घटना में पीड़ित दंपती को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था, जिन्हें लंबे समय तक अस्पताल में इलाज कराना पड़ा।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पहले ही दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इसके बाद से ही मुख्य अभियुक्त जैकी कालिंदी फरार चल रहा था। 19 जनवरी 2026 को गुप्त सूचना के आधार पर उसे बालीडीह थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।
इस कार्रवाई में थाना के वरीय पुलिस पदाधिकारियों एवं छापामारी दल की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि कानून व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी







