बोकारो विधायक श्वेता सिंह की पहल पर केंद्रीय मंत्री कुमारस्वामी ने एयरपोर्ट संचालन में तेजी लाने का दिया निर्देश
दिनांक: 28 मई 2025 | नई दिल्ली / बोकारो
बोकारो विधायक श्वेता सिंह की सक्रिय पहल पर केंद्रीय भारी उद्योग एवं इस्पात मंत्री एच.डी. कुमारस्वामी ने बोकारो हवाई अड्डे के शीघ्र संचालन को लेकर एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) और स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) के अधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता की। उन्होंने दोनों एजेंसियों को निर्देश दिया कि एम.ओ.यू. हस्ताक्षर की प्रक्रिया और अन्य तकनीकी जरूरतों को प्राथमिकता के साथ पूर्ण किया जाए।
कुशक रोड स्थित मंत्री के आवास पर हुई इस बैठक में विधायक ने बोकारो की जनसमस्याओं पर बिंदुवार चर्चा की। मंत्री ने आश्वस्त किया कि बोकारो हवाई अड्डे का संचालन बहुत जल्द लोकहित में प्रारंभ किया जाएगा।
📌 बैठक में उठाए गए प्रमुख मुद्दे:
विस्थापित युवाओं एवं अप्रेंटिस छात्रों को स्थायी रोजगार देने की मांग
विस्थापन आंदोलन में शहीद प्रेम महतो के परिजन को स्थायी नियुक्ति
ESIC अस्पताल निर्माण हेतु भूमि शुल्क की समस्या का समाधान
सेवानिवृत्त कर्मचारियों की ग्रेच्युटी और क्वार्टर बेदखली आदेश पर रोक
49 माह के बकाया एरियर भुगतान की मांग
दिवंगत कर्मचारियों के आश्रितों की क्वार्टर समस्याएं
सेक्टर-12 के जर्जर क्वार्टर्स की मरम्मती
इंडस्ट्रियल पार्क निर्माण के लिए SAIL से भूमि की NOC जारी करने का आग्रह
विधायक श्वेता सिंह ने कहा,
“हमारा निरंतर प्रयास रहेगा कि बोकारो की जनता की सभी मांगें पूरी हों। बहुत जल्द ही बोकारोवासियों को बड़ी खुशखबरी मिलेगी। जनता की सेवा ही हमारा परम कर्तव्य है।”







