📍 हवाई अड्डे के संचालन में तेजी लाने के लिए विधायक ने दिए निर्देश
बोकारो: बोकारो की विधायक श्वेता सिंह ने बोकारो हवाई अड्डे के शीघ्र संचालन के लिए उठाए ठोस कदम। उन्होंने दिनांक 24 मई 2025 को पत्रांक संख्या BK/05/386 के माध्यम से कार्यपालक अभियंता, विशेष प्रमंडल को निर्देशित किया कि भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) की आवश्यकताओं के अनुरूप सतनपुर पहाड़ी पर अवरोधक प्रकाश (obstruction light) की स्थापना हेतु निरीक्षण कर DPR (विस्तृत परियोजना रिपोर्ट) तैयार की जाए।
🔦 विधायक निधि से बनेगा अवरोधक प्रकाश
विधायक ने कहा कि सतनपुर पहाड़ी पर अवरोधक प्रकाश की स्थापना विधायक निधि से की जानी है। इस कार्य के लिए विशेष प्रमंडल के अधिकारियों तथा AAI के स्थानीय अधिकारियों से समन्वय बनाकर तकनीकी विवरण व दिशा-निर्देश प्राप्त किए जा रहे हैं ताकि कार्य नियमानुसार एवं तकनीकी मानकों के अनुरूप सम्पन्न हो।
🔍 संयुक्त निरीक्षण और त्वरित कार्रवाई की योजना
उक्त विषय को लेकर आज विशेष प्रमंडल के अभियंताओं और विधायक प्रतिनिधियों — शंभू दास, राहुल चटर्जी और उत्तम गोप — ने संयुक्त रूप से बोकारो हवाई अड्डे का निरीक्षण किया। सभी ने जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करने पर जोर दिया।
🗣️ “हवाई अड्डे का संचालन हमारी प्राथमिकता” – विधायक श्वेता सिंह
विधायक श्वेता सिंह ने स्पष्ट कहा:
“यह मामला बोकारो विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों के हित से जुड़ा है और हवाई अड्डे का संचालन पूरी पारदर्शिता और गंभीरता से हमारी प्राथमिकता में शामिल है।”
📢 बोकारो एयरपोर्ट का जल्द संचालन शहर के आर्थिक और सामाजिक विकास की दिशा में बड़ा कदम होगा।
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए जुड़े रहें – City Hulchul News








