अतिक्रमण मुक्त कराने, साफ-सफाई और सुरक्षा मानकों पर दिए निर्देश
बोकारो: उपायुक्त अजय नाथ झा एवं पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह की संयुक्त अध्यक्षता में आज बोकारो हवाई अड्डा स्थित सभागार में हवाई अड्डा विस्तारीकरण कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई।
बैठक में उपायुक्त ने विभिन्न विभागों से प्रगति रिपोर्ट ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी रजनीश कुमार से वॉच टावर निर्माण एवं उच्च तीव्रता वाले फ्लैशलाइट अधिष्ठापना की स्थिति जानी। इस पर पदाधिकारी ने कार्य की प्रगति से अवगत कराया।
अतिक्रमण मुक्त कराने पर जोर
उपायुक्त ने कहा कि हवाई अड्डा विस्तारीकरण कार्य नगर विमानन की शर्तों के अनुसार किया जाना आवश्यक है। इसके तहत आसपास के क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त कराने की दिशा में बीएसएल प्रबंधन से जानकारी ली गई। बीएसएल पदाधिकारियों ने बताया कि इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
साथ ही, हवाई अड्डा परिसर की साफ-सफाई और झाड़ियों की कटाई के बारे में जानकारी ली गई। बीएसएल अधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि यह कार्य शीघ्र ही पूरा कर लिया जाएगा।
सुरक्षा मानकों पर विशेष निर्देश
उपायुक्त ने सिविल सर्जन डॉ. अभय भूषण प्रसाद को हवाई अड्डा परिसर में सुरक्षा मानकों के अनुरूप एंबुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
सभी कार्य 15 अक्टूबर तक पूर्ण करें
उपायुक्त अजय नाथ झा ने कहा कि बोकारो हवाई अड्डे को पूर्ण रूप से संचालित करने के लिए आवश्यक सभी निर्माण कार्य 15 अक्टूबर तक हर हाल में पूरे कर लिए जाएं।
इन कार्यों में सुरक्षात्मक दीवार, बैरियर सिस्टम, ड्रेनेज व्यवस्था, सुरक्षा संरचनाएं और आधारभूत ढांचा निर्माण शामिल हैं। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी कार्य निर्धारित गुणवत्ता और मानकों के अनुरूप समयबद्ध ढंग से संपन्न हों।
बैठक में उपस्थित अधिकारी
बैठक में जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी रजनीश कुमार, उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार, सिविल सर्जन डॉ. अभय भूषण प्रसाद, अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, अनुमंडल पदाधिकारी चास प्रांजल ढांडा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, बीएसएल एवं एविएशन विभाग के पदाधिकारी समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।







