बोकारो जिला प्रशासन में बड़ा मामला – लेखा लिपिक 51 लाख रुपये नकद के साथ गिरफ्तार
बोकारो: जिला प्रशासन में भ्रष्टाचार का बड़ा मामला सामने आया है। डीसी ऑफिस में तैनात लेखा लिपिक राजेश पांडे को पुलिस ने लगभग 51 लाख रुपये नकद के साथ पकड़ा है।
पुलिस जांच में बरामद हुई राशि
जानकारी के अनुसार, रामगढ़ के गोला थाना क्षेत्र में पुलिस जांच के दौरान यह बड़ी रकम बरामद हुई। इसके बाद 28 अगस्त को पूरी राशि इनकम टैक्स विभाग को सौंप दी गई।
डीएमएफटी फंड से जुड़ा मामला
राजेश पांडे डीसी ऑफिस के डीएमएफटी (District Mineral Foundation Trust) में तैनात थे। सूत्रों के अनुसार, बरामद राशि डीएमएफटी फंड से जुड़ी गड़बड़ियों की ओर इशारा करती है। माना जा रहा है कि इतनी बड़ी नकदी किसी अधिकारी तक पहुँचाने की तैयारी थी। बताया जा रहा है कि उस समय राजेश पांडे के साथ बाला नामक पेंटिंग संवेदक भी मौजूद था।
प्रशासनिक कार्रवाई और सवाल
फिलहाल जिला प्रशासन ने लेखा लिपिक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी है। लेकिन हैरानी की बात यह है कि अब तक रामगढ़ जिले में इस मामले में कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं किया गया है।
गंभीर सवालों के घेरे में प्रशासन
डीएमएफटी फंड में इस तरह की गड़बड़ी ने पूरे प्रशासनिक सिस्टम की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। यह देखना अब अहम होगा कि मामले की आगे की जाँच किस दिशा में जाती है और किस स्तर तक जिम्मेदारी तय होती है।







