🔴 वेतन नहीं मिलने पर चालकों की हड़ताल
बोकारो: बोकारो में एक बार फिर सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठ खड़े हुए हैं। झारखंड सरकार द्वारा संचालित 108 एंबुलेंस सेवा यहां पूरी तरह से ठप हो गई है। कारण है—चालकों का अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाना।
- चालकों का आरोप है कि फरवरी में जब नई कंपनी ने सेवा का कार्यभार संभाला, तब से उन्हें केवल ₹14,000 का भुगतान किया गया है, जबकि तीन महीने का वेतन अब भी बकाया है।
🗣️ “न्यूनतम मजदूरी का वादा भी सिर्फ कागज़ों पर”
108 एंबुलेंस के चालक पंकज कुमार सिंह ने बताया: “सरकार ने वादा किया था न्यूनतम मजदूरी देने का, लेकिन वो भी सिर्फ कागज़ों तक सीमित रह गया। जब तक पूरा बकाया वेतन नहीं मिलता, हम गाड़ियाँ नहीं चलाएंगे।”
अन्य चालकों, गगनदीप कुमार और शिबू कुमार ने भी यही मांग दोहराई और कहा कि वे अब किसी भी कीमत पर काम शुरू नहीं करेंगे।
🚑 मरीजों को हो रही भारी परेशानी
इस हड़ताल का सीधा असर आम लोगों और मरीजों पर पड़ रहा है। आकस्मिक स्थिति में 108 सेवा के ठप रहने से मरीजों को अस्पताल पहुंचाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
ग्रामीण इलाकों में तो यह समस्या और भी गंभीर रूप ले सकती है, जहां निजी एंबुलेंस की सुविधा सीमित है।








