जन्मदिन पर किया मानवता का उपहार—रितुडीह में आयोजित रक्तदान शिविर में 20 यूनिट रक्त संग्रह
बोकारो: समाज सेवा की मिसाल पेश करते हुए द अचीवर्स एकेडमी, अपना लाइब्रेरी (सोनी लोहानी) और द लाइब्रेरी (सुशील कुमार) के संचालक सुधीर कुमार और रीता कुमारी ने अपने जन्मदिन पर बोकारो रक्तवीर परिवार के संयुक्त तत्वाधान में रेड क्रॉस ब्लड सेंटर, बोकारो के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया।
शिविर का उद्घाटन संस्था के संचालक सुधीर कुमार और बोकारो रक्तवीर परिवार के बिनय कुमार ने किया। इसके बाद रक्तदान की शुरुआत करते हुए सभी ने मानव सेवा के संकल्प को आगे बढ़ाया।
इस विशेष शिविर में संस्था के छात्रों और स्वयंसेवकों द्वारा 20 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। रक्तदान करने वालों में
सुधीर कुमार, रीता कुमारी, सुशील कुमार, सोनी लोहानी, बिनय कुमार,
जितेश कुमार, विकास कुमार, संजय, कमल, सनी, प्रतिक, श्रवण, प्रणय, हिमांशु, जियारत, धनंजय, कमलेश, अरबाज, विजय, उमाशंकर, प्रीतम, मनीष, गोबिंद, विपुल मिश्रा सहित अन्य कई लोग शामिल रहे।
संचालक सुधीर कुमार ने कहा कि उनकी संस्था बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में हर संभव सहायता प्रदान करती है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करती है।
वहीं बोकारो रक्तवीर परिवार के बिनय कुमार ने रक्तदान को जीवनदाता कार्य बताते हुए कहा कि “रक्तदान में कोई नुकसान नहीं, बल्कि दोहरा लाभ है—दाता को स्वास्थ्य और जरूरतमंद को नया जीवन।” उन्होंने 18 वर्ष से ऊपर सभी लोगों से रक्तदान करने की अपील की।







