बोकारो में बाइक चोरी का मामला सुलझा, अभियुक्त गिरफ्तार
बोकारो:दिनांक 18 जुलाई 2025 को मखदुमपुर, थाना बालीडीह निवासी जमील अख्तर अंसारी द्वारा अपने घर के पास से बाइक चोरी की शिकायत दर्ज कराई गई थी। उन्होंने अपने आवेदन में बताया कि उनकी हीरो मोटरसाईकिल (रजिस्ट्रेशन नंबर JH09BE-3189) को किसी अज्ञात चोर ने चुरा लिया है।
बालीडीह थाना ने तत्काल कार्रवाई करते हुए कांड संख्या 227/25, धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। थाना प्रभारी पु०नि० नवीन कुमार सिंह के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी टीम का गठन किया गया, जिसने त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी हुई बाइक को बरामद कर लिया और एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:
नाम: तौकिर अनवर सैयद
उम्र: 23 वर्ष
पिता: मोहम्मद अनवर
पता: मखदुमपुर, थाना बालीडीह, जिला बोकारो
जप्त सामान:
हीरो मोटरसाईकिल (रजि० नं० JH09BE-3189)
छापामारी दल में शामिल पुलिसकर्मी:
पु०नि० नवीन कुमार सिंह, थाना प्रभारी, बालीडीह
पु०अ०नि० अविनाश गौतम
पु०अ०नि० संदीप कुमार
पु०अ०नि० जितेन्द्र कुमार यादव
पु०अ०नि० वीरमणि कुमार
आरक्षी बैजनाथ राउत
आरक्षी मरियानुस जोजो
बोकारो पुलिस की त्वरित कार्रवाई से चोरी की घटना का उद्भेदन संभव हो सका। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।








