बोकारो जनरल अस्पताल के स्कूल ऑफ नर्सिंग में प्रथम वर्ष की छात्राओं का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित
बोकारो, 26 अप्रैल:
बोकारो जनरल अस्पताल के स्कूल ऑफ नर्सिंग में जनरल नर्सिंग एवं मिडवाइफरी (GNM) के प्रथम वर्ष की छात्राओं के लिए शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन गरिमामय वातावरण में किया गया।
अपने प्रेरणादायक संबोधन में डॉ. करुणामय ने नर्सिंग को सेवा, संवेदना और समर्पण का पर्याय बताया। उन्होंने छात्राओं को मानवता की सेवा के प्रति समर्पित रहने की प्रेरणा दी और कहा कि एक नर्स प्रत्येक मरीज़ के लिए आशा और विश्वास की किरण होती है। इसके बाद उन्होंने उपस्थित 40 छात्राओं को पारंपरिक नर्सिंग शपथ दिलाई।
समारोह में प्रथम वर्ष की छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दीं, जिनमें उनकी रचनात्मकता और उत्साह की झलक दिखाई दी। कार्यक्रम का सुंदर संचालन तृतीय वर्ष की छात्राएं सुश्री तनुश्री और सुश्री अनुष्का ने किया।
कार्यक्रम के अंत में अतिथियों ने छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और उन्हें नर्सिंग पेशे की गरिमा बनाए रखने का संकल्प दिलाया।








