बरही पुलिस ने 16 नवंबर की लूटकांड का 24 घंटे में किया उद्भेदन, भारी मात्रा में सोना-चांदी, हथियार और वाहन बरामद
बरही: बरही थाना क्षेत्र में 16 नवंबर 2025 को ज्वेलरी दुकान के पास हुई बड़ी लूटकांड का पुलिस ने मात्र 24 घंटे के भीतर सफल उद्भेदन कर लिया है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित एसआईटी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 3 कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है और करीब 1.5 करोड़ रुपये मूल्य के सोना-चांदी के आभूषण, हथियार, मोटरसाइकिल सहित कई सामान बरामद किए हैं।
कैसे हुई थी वारदात
16 नवंबर की सुबह करीब 9 बजे चरही थाना क्षेत्र के चरही चौक के समीप स्थित ज्वेलरी दुकान से सोना-चांदी के आभूषणों से भरी चार ट्रे दो मोटरसाइकिल सवार अपराधियों द्वारा लूट ली गई थी। वारदात के बाद दुकान मालिक ने प्राथमिकी दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने मामला चंद घंटों में गंभीर कांड की श्रेणी में लेते हुए तुरंत एसआईटी गठित की।
पुलिस की कार्रवाई – एसआईटी ने किया खुलासा
एसडीपीओ बरही के नेतृत्व में गठित एसआईटी ने CCTV फुटेज, तकनीकी जांच और गुप्त सूचना के आधार पर कई जगह छापेमारी की।
छापेमारी के दौरान मिली जानकारी के आधार पर मुख्य आरोपी इंद्रजीत उर्फ इंद्र, जो पहले भी कई लूटों में शामिल रहा है, अपने साथियों के साथ कार्गो वाहन से बिहार भागने की कोशिश कर रहा था। पुलिस ने पीछा कर अपराधियों को गिरफ़्तार किया और बरामदगी भी की।
गिरफ्तार अपराधियों के नाम
धनंजय चौधरी उर्फ छोटू – जिला गया, बिहार
इरफान चौधरी – जिला चतरा
रौशन यादव – जिला गया, बिहार
बरामद सामान
एसआईटी ने छापेमारी में निम्नलिखित सामान बरामद किए—
सोने के आभूषण – 946 ग्राम
सोने का पोला – 200 ग्राम
चांदी के आभूषण (नए) – 11 किलो
चांदी के आभूषण (पुराने) – 1.76 किलो
कुल मूल्य लगभग 1.5 करोड़ रुपये
कार्गो वाहन – 1
मोटरसाइकिल (KTM) – 1
देसी कट्टा – 3
देसी कार्बाइन – 1
जिंदा कारतूस – 6
मोबाइल – 2
अपराधियों का इतिहास भी खंगाला
मुख्य आरोपी धनंजय चौधरी पर बिहार एवं झारखंड के कई जिलों में
हत्या प्रयास, आर्म्स एक्ट, लूट, डकैती, अपराध की तैयारी जैसे कई गंभीर मामले दर्ज हैं। वह वर्ष 2019 में भी ढोकी थाना क्षेत्र में बड़ी लूटकांड में शामिल पाया गया था।
एसपी ने की टीम की सराहना
पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार विमल ने एसआईटी टीम की तत्परता, तकनीकी विश्लेषण और सूझबूझ की सराहना करते हुए कहा—
“बरही पुलिस ने जिस तेजी और प्रोफेशनल तरीके से 24 घंटे में कांड का उद्भेदन किया, वह काबिले-तारीफ है।”







