दिन में करता था चोरी, रात में बन जाता था खानाबदोश – बादशाह खान गिरफ्तार
बोकारो: दिन के उजाले में घरों को निशाना बनाकर चोरी करने वाले शातिर चोर बादशाह खान को सेक्टर 4 थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 53 वर्षीय बादशाह खान खानाबदोश की जिंदगी जीते हुए लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था। पुलिस ने उसके पास से चोरी किए गए जेवरात और साइकिल भी बरामद की है।
थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि बीते कुछ महीनों में सेक्टर 4 थाना क्षेत्र में चोरी की कई घटनाएं सामने आई थीं। पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित विशेष टीम ने कार्रवाई करते हुए उसे दबोचा। पूछताछ में उसने सेक्टर 4 के एक बंद घर में की गई चोरी की वारदात को भी कबूल किया।
जांच के क्रम में बादशाह खान के कब्जे से कई कीमती जेवरात और चोरी की गई साइकिलें भी बरामद की गईं। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी दिन के समय चोरी करता था, ताकि लोगों को शक न हो। इससे पहले भी वह कई बार जेल जा चुका है और अपराध की दुनिया में सक्रिय रहा है।
पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि उसने किन-किन इलाकों में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है। जल्द ही और खुलासे होने की उम्मीद है।








