महिला सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम
बोकारो: जिले में आजीविका और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने की दिशा में शनिवार को एक महत्वपूर्ण पहल की गई। उपायुक्त अजय नाथ झा और उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर और हरी झंडी दिखाकर आजीविका एक्सप्रेस योजना के तहत वाहनों को रवाना किया।
इस दौरान ग्रामीण महिलाएं और सखी मंडल की दीदियां उत्साह से भरी रहीं। सभी ने माना कि यह योजना आर्थिक आत्मनिर्भरता का मजबूत आधार बनेगी।
महिला समूहों को मिला नया संबल
योजना के तहत प्रखंड चंदनकियारी की चंद्रा संकुल स्तरीय संगठन और प्रखंड चास की जागृति शक्ति मंडल से जुड़ी मां दुर्गा सखी मंडल की लाभुक दीदी सुमन कुमारी को वाहन का लाभ प्रदान किया गया।
इस पहल से महिलाओं को बाजार में सामान ढुलाई और यात्रियों के आवागमन जैसी गतिविधियों से सीधे आय अर्जित करने का अवसर मिलेगा। इससे ग्रामीण स्तर पर महिला उद्यमिता और स्वावलंबन को बढ़ावा मिलेगा।
लाभुक का अनुभव
दीदी सुमन कुमारी ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा,
“पहले हम दूसरों पर निर्भर थे, अब अपने वाहन से आय का साधन बना सकेंगे। यह योजना हमें आत्मनिर्भर बनाएगी।”
प्रशासन की प्रतिबद्धता
मौके पर उपायुक्त अजय नाथ झा ने कहा कि आजीविका एक्सप्रेस योजना ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने का माध्यम है। उन्होंने आश्वासन दिया कि अधिक से अधिक महिलाओं को इस योजना से जोड़ा जाएगा।
उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार ने कहा कि महिला सशक्तिकरण के बिना समाज का विकास संभव नहीं। यह पहल महिलाओं को स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ाएगी और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई गति देगी।
कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारी और प्रतिनिधि
इस अवसर पर निम्नलिखित पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे:
जेएसएलपीएस डीपीएम अनिल डुंगडुंग
बीपीएम चंदनकियारी प्रभात कुमार
बीपीएम चास आनंद कुमार
बीपीओ सुभाष कुमार और विक्रांत कुमार
सीसी उज्जवल कुमार
एडमिन रजनीकांत और अशोक कुमार
चंद्रा संकुल संगठन की अध्यक्ष तारा हेंब्रम
सचिव यास्मीन
चास ब्लॉक की अन्य सखी मंडल की दीदियां







