बोकारो में अधिवक्ता निरूपम कुमार राय के निधन पर विधिक समुदाय शोकाकुल
बोकारो – बोकारो जिला अधिवक्ता संघ के सम्मानित व सक्रिय सदस्य श्री निरूपम कुमार राय (एन. के. राय) का शुक्रवार को बोकारो जेनरल अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे।
उनकी स्मृति में आज इंडियन एसोसिएशन ऑफ लॉयर्स द्वारा एक शोक सभा का आयोजन किया गया, जिसमें बोकारो के कई वरिष्ठ व युवा अधिवक्ताओं ने भाग लिया और दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इंडियन एसोसिएशन ऑफ लॉयर्स के नेशनल काउंसिल मेंबर अधिवक्ता रणजीत गिरि ने बताया कि स्व. राय इनकम टैक्स से संबंधित मामलों के विशेषज्ञ थे और वर्ष 1990 से बोकारो कोर्ट में विधि व्यवसाय कर रहे थे। वे अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं।
आज उनके सम्मान में समस्त अधिवक्ताओं ने न्यायालय में कोई भी न्यायिक कार्य नहीं किया।
शोक व्यक्त करने वालों में प्रमुख रूप से अधिवक्ता रंजन कुमार मिश्रा, फटीक चंद्र सिंह, संजय कुमार प्रसाद, निखिल कुमार डे, सुनील चंडक, संजीत कुमार सिंह, हसनैन आलम, वंशिका सहाय, रीना कुमारी, दीप्ति सिंह, रामावती कुमारी, प्रीति श्रीवास्तव, कौशल किशोर, राणा प्रताप शर्मा, विजय कुमार, ओम प्रकाश लाल, दीपिका सिंह आदि शामिल थे।








