बोकारो पुलिस की बड़ी सफलता
बोकारो : नावाडीह थाना क्षेत्र के बिरनी डाही गाँव में 17/18 अगस्त 2025 की रात हुई डकैती कांड का बोकारो पुलिस ने खुलासा कर लिया है। पुलिस ने SIT टीम बनाकर कार्रवाई करते हुए धनबाद और बोकारो में छापामारी की और इस गिरोह से जुड़े छह अपराधियों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अपराधियों में – विक्रम कुमार, धर्मेंद्र राय, रवि कुमार महतो, हासिम शेख, किशन पंडित और मुकेश सोनार शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से स्कॉर्पियो गाड़ी, हथियार, नकदी, सोना-चाँदी और ताला तोड़ने का सामान बरामद किया है।
कैसे हुआ खुलासा
बिरनी डाही गाँव निवासी धनेश्वर साहू ने 18 अगस्त को नावाडीह थाना में मामला दर्ज कराया था, जिसमें 8–10 हथियारबंद अपराधियों ने उनके घर से नकदी और जेवरात लूट लिए थे।
मामले के गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक बोकारो और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बेरमो-तेनुघाट के नेतृत्व में SIT का गठन किया गया।
26 अगस्त को छापामारी के दौरान ईस्ट बसुरिया में एक संदिग्ध स्कॉर्पियो को रोककर पूछताछ की गई। पूछताछ में अपराधियों ने नावाडीह डकैती में शामिल होने की बात कबूल की।
बरामद सामान
छापामारी के दौरान पुलिस ने इन अपराधियों से कई सामान जब्त किए, जिनमें शामिल हैं –
स्कॉर्पियो कार (JH10 CZ-8189)
दो देशी पिस्टल, एक कट्टा और एक कार्बाइन टाइप कट्टा
06 जिंदा गोली
सोना (10 ग्राम), चाँदी (470 ग्राम)
नकद ₹5,000
ताला तोड़ने का सब्बल
जुर्म का इतिहास
गिरफ्तार अपराधी पहले भी कई गंभीर मामलों में जेल जा चुके हैं। इनमें से विक्रम कुमार और हासिम शेख पर कतरास, तेतुलमारी, नावाडीह और चंदनकियारी थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस का कहना है कि यह गिरोह धनबाद और बोकारो जिलों में हाल के कई डकैती मामलों में शामिल रहा है।
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
इस कार्रवाई में डीएसपी नवल किशोर सिंह और नावाडीह थाना प्रभारी अमित कुमार सोनी सहित कई थाना प्रभारियों और तकनीकी शाखा की टीम ने अहम भूमिका निभाई।
पुलिस का कहना है कि आगे भी इस गिरोह से जुड़े अन्य अपराधियों की तलाश जारी रहेगी।








