श्री श्री माँ अंबे दुर्गा पूजा समिति ने किया भूमि पूजन, महिला सुरक्षा पर रहेगा विशेष जोर
बोकारो: सेक्टर 9 स्थित गायत्री मंदिर के सामने आलोक मैदान में श्री श्री माँ अंबे दुर्गा पूजा समिति (उत्तरी विस्थापित क्षेत्र) की ओर से भूमि पूजन का आयोजन किया गया। समिति ने घोषणा की कि इस वर्ष भी दुर्गा पूजा पूरे विधि-विधान और धूमधाम से मनाई जाएगी।
महिला सुरक्षा को लेकर विशेष पहल
समिति ने बताया कि इस बार पंडाल और मेले में आने वाली महिलाओं व बहनों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी। इसके लिए महिलाओं को कमेटी में शामिल किया गया है, जो दुर्गा पूजा के दौरान किसी भी तरह की छेड़खानी या दुर्व्यवहार की घटनाओं को रोकने में सक्रिय रहेंगी।
लगातार पुरस्कार जीतने का लक्ष्य
पिछले दो वर्षों की तरह इस वर्ष भी समिति प्रथम पुरस्कार प्राप्त करने के लिए प्रयासरत रहेगी। आयोजन की तैयारियों को लेकर सदस्यों ने उत्साह और समर्पण का परिचय दिया।
उपस्थित गणमान्य लोग
भूमि पूजन कार्यक्रम में फूलचंद महतो, चौहान महतो, मंटू राय, विजय सिंह, अजय सिंह, शमसुद्दीन अंसारी, नजमूज होदा, हसनूला अंसारी, अविनाश सिंह, वकिल अग्रवाल, रीतवरण सोरेन, रुबी सिंह, सरीता देवी, सारदा देवी और बसंती देवी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।







