पेटरवार, चौक का नामकरण और भूमिपूजन कार्यक्रम
बोकारो: पेटरवार स्थित तेनु चौक का नाम आज रविवार को स्वर्गीय छत्रु राम महतो चौक के नाम पर कर दिया गया। इस अवसर पर उनके आदमकद प्रतिमा अधिष्ठान के लिए भूमिपूजन भी संपन्न हुआ।
लंबोदर महतो ने दी श्रद्धांजलि
इस मौके पर गोमिया के पूर्व विधायक लंबोदर महतो ने कहा कि “वरिष्ठ नेता, संयुक्त बिहार सरकार में मंत्री एवं गोमिया के पूर्व विधायक रहे स्व. छत्रु राम महतो के सपनों और सिद्धांतों को साकार करना हम सभी का नैतिक कर्तव्य है। उनका संघर्ष और प्रदेश में किए गए कार्य कभी भुलाए नहीं जा सकते।”
उन्होंने आगे कहा कि भले ही स्व. छत्रु राम महतो अब हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन वे सदैव उनके मार्गदर्शक और पथप्रदर्शक के रूप में याद किए जाते रहेंगे।
भीड़ और उत्साह
इस कार्यक्रम में आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में लोग एवं समर्थक उपस्थित रहे। लोगों ने इसे स्वर्गीय नेता के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि और सम्मान की मिसाल बताया।







