बालक एवं बालिका अंडर 23 स्टेट चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगी बोकारो टीम
लोहरदगा। अंडर-23 झारखंड स्टेट कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन लोहरदगा के बलदेव साहू स्टेडियम में किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बोकारो जिला कुश्ती संघ की टीम को जिला अध्यक्ष धर्मवीर सिंह ने जर्सी पहनाकर लोहरदगा के लिए रवाना किया।
धर्मवीर सिंह ने इस अवसर पर कहा कि हर वर्ष की तरह इस बार भी बोकारो के पहलवान बालक एवं बालिका वर्ग में शानदार प्रदर्शन करेंगे और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में विजेता बनकर लौटेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि अगर खिलाड़ियों को सभी सुविधाएं और संसाधन उपलब्ध कराए जाएं, तो वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बोकारो और झारखंड का नाम रोशन कर सकते हैं। दुर्भाग्यवश, अब तक जिले में ऐसा कोई सभागार नहीं है जहां सभी मौसम में मैट पर सुव्यवस्थित तरीके से अभ्यास किया जा सके।
प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ी
बालिका वर्ग: आरती पांडे, सिमरन कुमारी, तरन्नुम कुमारी, मंजू सिंह, तन्नु कुमारी, कुमकुम कुमारी, अंजलि सिंह, खुशबू उपाध्याय
बालक वर्ग: नीतीश कुमार, गणेश कुमार, शिवम कुमार, चन्दन कुमार, कुश कुमार, अभिषेक सिंह, बादल कुमार, देवेंद्र कुमार, सूरज कुमार
टीम के कोच मृत्युंजय नाथ चौधरी हैं।
टीम का उत्साहवर्धन करने वालों में अध्यक्ष धर्मवीर सिंह, उपाध्यक्ष रणधीर कुमार, उपाध्यक्ष पंकज कुमार, रामजीत यादव, बिनोद सिंह, चिंटू कुमार, राजू कुमार, सुजीत कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे।







