राजधानी वाटिका में हुआ विशेष आयोजन
पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रक्षा बंधन और ‘बिहार वृक्ष सुरक्षा दिवस’ के अवसर पर पटना स्थित राजधानी वाटिका में वृक्ष को रक्षा सूत्र बांधकर और पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
2012 में हुई थी शुरुआत
मुख्यमंत्री ने बताया कि 13 अगस्त 2012 को रक्षा बंधन के दिन उन्होंने इस दिवस की शुरुआत की थी, जिसका उद्देश्य है —
पर्यावरण संरक्षण के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाना
पौधों और वृक्षों का संरक्षण करना
बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण को प्रोत्साहित करना
जलवायु परिवर्तन से निपटने पर जोर
नीतीश कुमार ने कहा कि जलवायु परिवर्तन के दुष्प्रभावों को कम करने के लिए वृक्षारोपण और उनका संरक्षण अत्यंत आवश्यक है। राज्य में जल-जीवन-हरियाली और अन्य योजनाओं के तहत बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण हो रहा है, साथ ही इको-टूरिज्म को भी बढ़ावा दिया जा रहा है।
जागरूकता में हो रहा इजाफा
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि राज्य सरकार के सतत प्रयासों और योजनाओं से प्रदेशवासी अब पर्यावरण, जीव-जंतुओं के संरक्षण और वृक्षारोपण के प्रति अधिक जागरूक हो रहे हैं। उन्होंने सभी से अपील की कि वे पौधों की रक्षा अपने परिवार के सदस्य की तरह करें।







