रोटरी क्लब चास ने असामान्य बच्चों के साथ मनाया रक्षा बंधन
चास: रोटरी क्लब चास ने रक्षा बंधन के पावन अवसर पर मानव सेवा आश्रम के असामान्य बच्चों के साथ यह त्योहार मना कर एक भावनात्मक और सामाजिक रूप से महत्वपूर्ण संदेश दिया। इस आयोजन ने भाई-बहन के प्रेम और सुरक्षा के प्रतीक इस पर्व को संवेदनशीलता और मानवता के साथ जोड़ दिया।
रोटरी क्लब चास की अध्यक्ष डिंपल कौर ने बताया कि इस बार रोटरी सदस्यों ने रक्षा बंधन को खास तरीके से मनाने का निर्णय लिया और असामान्य बच्चों के साथ मिलकर त्योहार की खुशियां साझा कीं। उन्होंने कहा, “यह पर्व केवल राखी बांधने का नहीं, बल्कि प्रेम, सम्मान और सुरक्षा का प्रतीक है।”
रो. अर्चना सिंह ने कहा कि बच्चों की मासूम मुस्कान और स्नेह ने इस दिन को और भी यादगार बना दिया। वहीं, क्लब की सचिव श्वेता रस्तोगी ने बताया कि आयोजन में बच्चों को राखी बांधी गई, मिठाइयां वितरित की गईं और खेलों का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा, “समाज में अक्सर इन बच्चों को नजरअंदाज किया जाता है, जबकि ये भी उतने ही प्यार और सम्मान के हकदार हैं।”
रो. पूनम अग्रवाल ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि त्योहारों का असली अर्थ केवल परंपराओं में नहीं, बल्कि प्यार और अपनापन बांटने में है।
मानव सेवा आश्रम के संचालक राजेश प्रसाद ने रोटरी क्लब चास का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे प्रयास बच्चों को समाज से जुड़ाव और अपनापन का अहसास कराते हैं।
इस अवसर पर ललिता चोपड़ा, कुमार अमरदीप, बिनोद चोपड़ा, प्रेम शंकर सिंह, लावण्या रस्तोगी सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।







