वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए तीन योजनाओं को घटनोत्तर स्वीकृति
बोकारो: समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में गुरुवार को जिला उपायुक्त अजय नाथ झा की अध्यक्षता में जिला योजना कार्यकारिणी समिति की बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 के तहत तीन नई विकास योजनाओं को सर्वसम्मति से घटनोत्तर स्वीकृति दी गई।
बैठक में उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार, अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, जिला योजना पदाधिकारी राज शर्मा, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
स्वीकृत योजनाओं का विवरण
भेण्डरा, नावाडीह प्रखंड में ब्लैक स्मिथ वर्कशॉप की चाहरदीवारी, नाली और पीसीसी पथ का निर्माण।
भेण्डरा पंचायत के संयुक्त जल मीनार से विद्युत सब स्टेशन होते हुए ब्लैक स्मिथ सह उत्पादन केंद्र तक पीसीसी पथ व गार्ड वॉल का निर्माण।
प्रभात कॉलोनी वार्ड नं. 26, चास प्रखंड में पीसीसी पथ निर्माण।
इन सभी योजनाओं का उद्देश्य ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में आधारभूत ढांचे को सुदृढ़ करना और स्थानीय लोगों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराना है।
कार्य प्रगति की समीक्षा और दिशा-निर्देश
बैठक के दौरान उपायुक्त ने पूर्व में स्वीकृत योजनाओं की कार्य प्रगति की समीक्षा भी की। संबंधित कार्य एजेंसियों को समयबद्ध ढंग से कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में गुणवत्ता और पारदर्शिता सुनिश्चित की जाए।
योजनाओं की निगरानी के लिए उप विकास आयुक्त को निर्देश
उपायुक्त झा ने उप विकास आयुक्त को निर्देशित किया कि वे पूर्व की स्वीकृत योजनाओं की नियमित समीक्षा और निगरानी सुनिश्चित करें, ताकि किसी भी प्रकार की लापरवाही या देरी न हो।
यह बैठक जिले के सुनियोजित विकास, पारदर्शी प्रशासन और लोक कल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी कार्यान्वयन की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल रही।







