- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
spot_img
HomeNEWSबीएसएल में ‘अरिष्ट’ राष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारंभ, 'टुवर्ड्स जीरो हार्म' के लक्ष्य...

बीएसएल में ‘अरिष्ट’ राष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारंभ, ‘टुवर्ड्स जीरो हार्म’ के लक्ष्य पर दो दिवसीय मंथन

spot_img

बीएसएल में ‘अरिष्ट’ सम्मेलन का उद्घाटन, ‘टुवर्ड्स जीरो हार्म’ लक्ष्य पर चर्चा

बोकारो: बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) के ज्ञानार्जन एवं विकास केंद्र में 6 अगस्त को दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन ‘अरिष्ट’ का शुभारंभ हुआ। बीएसएल के सुरक्षा अभियंत्रण विभाग के तत्वावधान में आयोजित यह सम्मेलन “Towards Zero Harm” की थीम पर आधारित है।

इस सम्मेलन का उद्घाटन राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के महानिदेशक ललित गभाने, बीएसएल निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी, तथा सेल सेफ्टी ऑर्गेनाइजेशन के अधिशासी निदेशक अनूप कुमार की उपस्थिति में हुआ।

उद्घाटन सत्र में बीएसएल के वरिष्ठ अधिशासी निदेशकगण – सुरेश रंगानी (वित्त), राजश्री बनर्जी (मानव संसाधन) और अनीष सेनगुप्ता (परियोजनाएं एवं संकार्य) उपस्थित रहे। साथ ही आईआईटी गांधीनगर, रीजनल लेबर इंस्टिट्यूट कोलकाता, टाटा स्टील, JSW, Siemens, ABB, Core EHS और अन्य प्रतिष्ठित संगठनों के विशेषज्ञों ने भाग लिया।


सुरक्षा संस्कृति पर बल

बीएसएल निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी ने सभी प्रतिनिधियों को सुरक्षा शपथ दिलाई और कहा कि इस्पात उद्योग में ‘शून्य दुर्घटना’ को व्यवहार में लाने के लिए साझा अनुभवों और तकनीकी नवाचारों की आवश्यकता है।

राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के महानिदेशक ललित गभाने ने संगठन संस्कृति, मानवीय कारक, और कार्यस्थल की स्थिति को सुरक्षा के तीन प्रमुख स्तंभ बताते हुए इन्हें संगठन की मूलभूत नीति में शामिल करने पर बल दिया।

अनूप कुमार, ED (सेफ्टी), ने ‘अरिष्ट’ की थीम को व्यवहारिक रूप में अपनाने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला।


तकनीकी सत्रों में नवाचार पर चर्चा

सम्मेलन के पहले दिन तकनीकी सत्रों में आईआईटी गांधीनगर के जगदीश वी ने वीआर/एआर आधारित अग्नि सुरक्षा प्रशिक्षण पर प्रस्तुति दी, जबकि रविंद्र पी भावे (RLI कोलकाता) ने स्मार्ट पीपीई और नई तकनीकों की जानकारी साझा की।

दूसरे सत्र में सीमेंस लिमिटेड, टाटा स्टील, डीप नेट एनालिटिक्स, एम एन दस्तूर और राउरकेला स्टील प्लांट के प्रतिनिधियों ने विविध सुरक्षा विषयों पर व्याख्यान प्रस्तुत किया।


दूसरे दिन होंगे गहन विचार-विमर्श

सम्मेलन के दूसरे दिन, 7 अगस्त को JSW Steel, Siemens Energy India, Vesuvius India, Tata Steel, और Core EHS के विशेषज्ञ इस्पात उद्योग की सुरक्षा चुनौतियों और समाधानों पर विस्तार से चर्चा करेंगे।


आयोजन का सफल संचालन

उद्घाटन सत्र का संचालन सुश्री तनुप्रिया (प्रबंधक, सामग्री प्रबंधन) द्वारा किया गया तथा धन्यवाद ज्ञापन श्री विकास गुप्ता (महाप्रबंधक, सुरक्षा) ने प्रस्तुत किया।

spot_img
Suresh Choudhary
Suresh Choudharyhttp://cityhulchul.in
City Hulchul News के बोकारो संवाददाता। जनहित, अपराध और सामाजिक मुद्दों की निष्पक्ष रिपोर्टिंग में सक्रिय।
spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine
spot_img

Most Popular

spot_img