केंद्रीय मंत्री को सौंपा गया ज्ञापन, बोकारो स्टील प्लांट, पर्यटन, स्वास्थ्य और रोजगार पर विशेष फोकस
नई दिल्ली/धनबाद: धनबाद के लोकप्रिय सांसद श्री ढुल्लू महतो ने आज दिल्ली में केंद्रीय इस्पात मंत्री श्री एच.डी. कुमारस्वामी से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होंने बोकारो और धनबाद क्षेत्र के विकास से जुड़े कई अहम मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की और संबंधित प्रस्तावों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा।
सांसद महतो ने बोकारो स्टील प्लांट की उत्पादन क्षमता को वर्तमान 5 मिलियन टन से बढ़ाकर 10 मिलियन टन करने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि इससे न केवल क्षेत्र की औद्योगिक प्रगति को गति मिलेगी, बल्कि हजारों लोगों को रोजगार भी मिलेगा।
इसके अलावा, उन्होंने गर्गा डैम और सिटी पार्क जैसे ऐतिहासिक व प्राकृतिक स्थलों के पुनरुद्धार व पर्यटन विकास की दिशा में विशेष पहल की मांग की। बोकारो जनरल अस्पताल में सुपर स्पेशियलिटी चिकित्सा सुविधाओं की स्थापना और ठेका श्रमिकों को ESIC स्वास्थ्य बीमा जैसी सामाजिक सुरक्षा देने पर भी चर्चा हुई।
ज्ञापन में अप्रेंटिसशिप कर चुके युवाओं को नियुक्ति प्रक्रिया में आयुसीमा में राहत देने की मांग भी की गई, जिससे उन्हें रोजगार पाने में अवसर मिल सके।
इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि सह मीडिया प्रभारी मुकेश राय, सेल प्रतिनिधि श्याम गुप्ता और विनेश गुप्ता भी उपस्थित थे। प्रतिनिधियों ने विश्वास जताया कि केंद्रीय मंत्री इन जनहितैषी विषयों पर जल्द निर्णय लेंगे।







