- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
spot_img
HomeCRIMEहजारीबाग में अंतरराष्ट्रीय मानव तस्करी रैकेट का खुलासा, अमेरिका भेजने के नाम...

हजारीबाग में अंतरराष्ट्रीय मानव तस्करी रैकेट का खुलासा, अमेरिका भेजने के नाम पर लाखों की ठगी और डंकी रूट से यात्रा

spot_img

अमेरिका में नौकरी दिलाने का झांसा, फिर अंतरराष्ट्रीय माफिया के हाथों बंधक और डिपोर्टेशन — पीड़ित की आपबीती से उभरा बड़ा रैकेट

हजारीबाग: झारखंड के हजारीबाग जिले में एक अंतरराष्ट्रीय मानव तस्करी रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। टाटीझरिया थाना क्षेत्र के भराजो गांव निवासी सोनू कुमार ने 30 जुलाई को थाना में दर्ज कराई शिकायत में बताया कि अमेरिका में नौकरी दिलाने के नाम पर उदय कुमार कुशवाहा ने उन्हें झांसा दिया और डंकी रूट के माध्यम से विदेश भेजा।

आरोपित उदय कुमार, जो पिछले 45 वर्षों से अमेरिका में व्यवसाय कर रहा है, ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर पीड़ित सोनू कुमार को वर्ष 2024 में ब्राजील भेजा। साथ ही, बिकाश कुमार और पिंटू कुमार को भी अलग-अलग दिनों में इसी रूट से विदेश भेजा गया।

माफिया के चंगुल में 50 दिन:
ब्राजील पहुंचते ही तीनों को अंतरराष्ट्रीय मानव तस्करी गिरोह के हवाले कर दिया गया, जिन्होंने उन्हें Bolivia, Peru, Ecuador, Colombia, Panama, Costa Rica, Honduras और Guatemala के रास्ते अमेरिका पहुंचाने की योजना बनाई। इस दौरान पीड़ित को 50 दिनों तक बंदी बनाकर रखा गया और उसके गरीब पिता से उदय कुमार द्वारा 45 लाख रुपये की मांग की गई। पिता ने विवश होकर जमीन बेचकर यह राशि उदय कुमार के संबंधियों को भेजी।

डिटेंशन और डिपोर्टेशन:
पीड़ित को Mexico City होते हुए San Diego बॉर्डर पर ले जाया गया, जहां अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियों ने पकड़कर उसे डिटेंशन सेंटर भेज दिया। करीब चार महीनों तक डिटेंशन में रहने के बाद मार्च 2025 में उसे भारत डिपोर्ट कर दिया गया।

प्राथमिकी और पुलिस कार्रवाई:
शिकायत पर थाना कांड संख्या 32/25 दिनांक 31/07/2025 को BNS की विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक विशेष छापामारी दल गठित हुआ, जिसके तहत पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया:


गिरफ्तार अभियुक्तों की सूची:

  1. उदय कुमार कुशवाहा – भराजो निवासी, वर्तमान में अमेरिका में

  2. दर्शन प्रसाद – बुध बाजार, टाटीझरिया

  3. लालमोहन प्रसाद – केसडा, टाटीझरिया

  4. चोहान प्रसाद – भराजो, टाटीझरिया

  5. शंकर प्रसाद – मेरु, हजारीबाग


पुलिस द्वारा की गई बरामदगी:

  • Samsung मोबाइल (उदय कुमार से) – WhatsApp चैट सहित

  • बैंक डिपॉजिट स्लिप (उदय की पत्नी के नाम से)

  • नोटबुक – भेजे गए व्यक्तियों की सूची और रकम का विवरण

  • Redmi मोबाइल (दर्शन प्रसाद) – ट्रांजैक्शन स्क्रीनशॉट

  • Vivo मोबाइल (लालमोहन) – लेन-देन चैट

  • Motorola मोबाइल (शंकर प्रसाद) – WhatsApp चैट्स


पहले से अमेरिका भेजे गए व्यक्तियों की सूची:

  1. दिगंबर कुशवाहा (2018)

  2. राजकुमार कुशवाहा (2013)

  3. नंदू कुमार, पप्पू कुमार, चन्दन कुमार, शंभू दयाल, पृथ्वी राज उर्फ सोनू, संजय वर्मा, सुमन सौरभ प्रसाद, प्रवीण कुमार (2022)

  4. अरुण कुमार कुशवाहा, धीरज कुमार (2019)


छापामारी दल में शामिल अधिकारीगण:

  • बैजनाथ प्रसाद, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बिश्रुगढ़

  • सरोज सिंह चौधरी, थाना प्रभारी, टाटीझरिया

  • पवन कुमार, अनुसंधानकर्ता

  • अन्य सहायक अधिकारी: कुनाल किशोर, संजय कुमार, टिंकू कुमार, कादिर हुसैन अंसारी, मोनू कुमार


पुलिस की अपील:

हजारीबाग पुलिस ने यह स्पष्ट किया है कि यह मामला एक बड़े अंतरराष्ट्रीय मानव तस्करी रैकेट से जुड़ा हो सकता है। आम जनता से अपील की गई है कि किसी भी व्यक्ति के विदेश भेजने के झांसे में न आएं और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

spot_img
Suresh Choudhary
Suresh Choudharyhttp://cityhulchul.in
City Hulchul News के बोकारो संवाददाता। जनहित, अपराध और सामाजिक मुद्दों की निष्पक्ष रिपोर्टिंग में सक्रिय।
spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine
spot_img

Most Popular

spot_img