गोरहर में पुलिस का एक्शन: लेवी वसूली की साजिश रच रहे उत्तम यादव गिरोह के चार अपराधी हथियारों के साथ गिरफ्तार
हजारीबाग: गोरहर थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लेवी वसूली की योजना बना रहे उत्तम यादव गिरोह के चार अपराधियों को हथियारों सहित गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बरही के नेतृत्व में एक विशेष टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर की गई।
ऐसे हुई गिरफ्तारी
दिनांक 27/07/25 को पुलिस को सूचना मिली कि कुछ अपराधी बंडासिंगा-खैरा रोड से बिना नंबर प्लेट की बेलोनो कार में सवार होकर इचाक की ओर जा रहे हैं। वे कारोबारियों से लेवी वसूली और धमकी देने की मंशा से निकले थे।
सूचना मिलते ही गोरहर थाना प्रभारी सोनू कुमार के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई और चामुदोहर के पास वाहन चेकिंग लगाई गई। इसी दौरान संदिग्ध कार को रोका गया, जिसमें सवार अपराधी भागने लगे। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी को पकड़ लिया।
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान:
नितेश वर्मा उर्फ संटू
पिता: राजेश प्रसाद उर्फ बोबी
निवासी: अव्वल मुहल्ला, थाना/जिला: चतरा
बिट्टू वर्मा उर्फ बिट्टू सोनी
पिता: स्व. बिनोद प्रसाद
निवासी: दीवानखाना मुहल्ला, बाजारटांड, थाना-सदर, जिला: चतरा
जटाधारी यादव उर्फ मोदी
पिता: जोधी यादव
निवासी: घंघरी (गोदाम मुहल्ला), थाना-वशिष्ठ नगर (जोरी), जिला: चतरा
आपराधिक इतिहास: चतरा सदर थाना कांड संख्या-406/2023, धारा-25 (1-इ)/26/35 Arms Act के तहत दर्ज
सुनील कुमार
पिता: स्व. जवाहर राम
निवासी: अव्वल मुहल्ला, थाना/जिला: चतरा
बरामद सामग्री:
दो लोडेड देशी कट्टा
315 बोर की दो जिंदा गोलियां
चार मोबाइल फोन
बिना नंबर प्लेट की कार
गिरफ्तार अपराधियों ने स्वीकार किया कि वे उत्तम यादव गिरोह के लिए काम करते हैं और हजारीबाग जिले के ठेकेदारों एवं व्यवसायियों से लेवी वसूली व धमकी देने के इरादे से निकले थे। इस संबंध में मामला दर्ज कर अनुसंधान जारी है, साथ ही गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में निरंतर छापेमारी की जा रही है।
छापेमारी दल में शामिल पुलिसकर्मी:
थाना प्रभारी सोनू कुमार
सहायक निरीक्षक सुरेंद्र राम
हवलदार अशोक कुमार सिंह
सशस्त्र बल: अनंत कुमार (आ.सं.1214), रणविजय कुमार सिंह (आ.117), संदीप कुमार सिंह (आ.48)







