साइबर ठगी की योजना असफल, पुलिस की तत्परता से तीन आरोपी गिरफ्तार
दिनांक 21 जुलाई 2025 को वरिष्ठ पुलिस पदाधिकारी को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि कुछ साइबर अपराधी अवैध रूप से अर्जित रकम की निकासी हेतु मोटरसाइकिल से कलियासोल होते हुए चिरकुंडा की ओर जा रहे हैं। सूचना मिलते ही कालूबथान ओपी प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुख्य सड़क पर विशेष वाहन जांच अभियान शुरू किया।
जांच के दौरान संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त दो युवकों को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया कि वे साइबर ठगी के माध्यम से विभिन्न बैंक खातों में राशि ट्रांसफर कर ATM के जरिए निकासी करते हैं। तलाशी के दौरान पुलिस ने उनके पास से 2 ATM कार्ड, 3 एंड्रॉयड मोबाइल फोन और बिना नंबर प्लेट की एक होंडा साइन मोटरसाइकिल जब्त की।
आरोपियों की पहचान
पुलिस जांच में तीन आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है:
अजय रविदास, उम्र 25 वर्ष, पिता- मंजूरन रविदास
कन्हाई रविदास, उम्र 26 वर्ष, पिता- धर्म रविदास
विशाल रविदास, उम्र 30 वर्ष, पिता- रूपलाल रविदास
(तीनों निवासी: बरमुड़ी, थाना- निरसा (कालूबथान ओपी), जिला- धनबाद)
बरामद सामग्री की सूची
एंड्रॉयड मोबाइल फोन: 3 अदद
ATM कार्ड (RBL बैंक और PNB बैंक): 2 अदद
बिना पंजीयन नंबर की होंडा साइन मोटरसाइकिल
दर्ज मामला और धाराएं
कालूबथान ओपी प्रभारी के स्वकथन के आधार पर निरसा थाना कांड संख्या-403/25, दिनांक 22.07.2025 को भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 318(4)/319(2)/338 तथा सूचना एवं प्रौद्योगिकी अधिनियम 2000 की धारा 66(0)/660 के तहत मामला दर्ज किया गया है। अनुसंधान के दौरान एक अन्य आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया।
निष्कर्ष:
धनबाद पुलिस की सजगता और त्वरित कार्रवाई से एक बड़ा साइबर अपराध टल गया। गिरफ्तार युवकों से पूछताछ जारी है और गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है।







