दुंदिबाग प्राचीन काली मंदिर में लगा लाईट
बोकारो: पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना, झारखंड प्रदेश की ओर से बोकारो के चिन्हित मंदिरों में उजाले की व्यवस्था की जा रही है। इस सेवा अभियान के अंतर्गत मंदिरों में हैलोजन लाइट, एलईडी बल्ब, ट्यूनिंग लाइट जैसी रोशनी की आधुनिक व्यवस्थाएं की जा रही हैं।
काली मंदिर में हुआ आयोजन, बद्री बाबा को सौंपी गई हैलोजन लाइट
इसी क्रम में बोकारो के ऐतिहासिक काली मंदिर में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें साधू महाराज बद्री बाबा की उपस्थिति में मंदिर परिसर को रोशन किया गया। मंदिर के मुख्य द्वार, सभागार, हवन-यज्ञ शाला और शिव मंदिर में नयी लाइटिंग की गई, जिससे अब श्रद्धालुओं को अधिक स्पष्टता और सुविधा मिल सकेगी।
धर्मवीर सिंह बोले— देव स्थानों में हो उजाला
झारखंड प्रदेश अध्यक्ष धर्मवीर सिंह ने इस मौके पर कहा,
“जैसे हम अपने घरों को स्वच्छ और रोशन रखते हैं, वैसे ही हमें अपने पूजा स्थलों को भी स्वच्छ और रोशन रखना चाहिए। श्रावण मास के दौरान करणी सेना इस कार्य को निरंतर आगे बढ़ाएगी।”
उन्होंने यह भी कहा कि देव स्थानों में उजाले की व्यवस्था से भक्तों को कष्ट नहीं होगा और उनकी आस्था मजबूत होगी।
कार्यक्रम में रहे ये लोग सक्रिय
इस पुनीत कार्य में प्रदेश महासचिव अखिलेश सिंह, प्रदेश युवा अध्यक्ष सुजीत कुमार सिंह और जिला महासचिव संतोष राज सिंह का सराहनीय योगदान रहा। मंदिर के पुजारी बद्री बाबा ने करणी सेना के इस प्रयास के लिए आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह कार्य वास्तव में समाज के लिए प्रेरणादायक है।
👉 निष्कर्ष:
करणी सेना का यह प्रयास न केवल धार्मिक आस्था से जुड़ा है, बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी का भी उत्कृष्ट उदाहरण है। श्रावण मास के इस पावन अवसर पर यह पहल श्रद्धालुओं के लिए वरदान सिद्ध हो रही है।







