ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने में लगे पदाधिकारी और जवानों के लिए आज का दिन खास रहा ।
बोकारो, झारखंड (19 जुलाई 2025):
ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखने में दिन-रात मेहनत करने वाले पुलिस पदाधिकारी और जवानों के लिए आज का दिन कुछ खास रहा। बोकारो के पुलिस अधीक्षक (एसपी) हरविंदर सिंह ने इन कर्मियों की परेशानियों को समझते हुए एक सराहनीय पहल की है।
लगातार बदलते मौसम—कभी चिलचिलाती धूप, तो कभी मूसलाधार बारिश—में ड्यूटी करने वाले ट्रैफिक कर्मियों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से उन्हें छाता, चश्मा, रेनकोट और पानी की बोतल उपलब्ध कराई गई।
यह वितरण नया मोड़ स्थित ट्रैफिक थाना में किया गया, जहां ट्रैफिक डीएसपी, सिटी डीएसपी और ट्रैफिक थाना प्रभारी की उपस्थिति में सभी पदाधिकारियों और जवानों को यह सामग्री सौंपी गई।
एसपी हरविंदर सिंह ने मौके पर कहा,
“हमारे ट्रैफिक कर्मी हर मौसम में जनता की सेवा में डटे रहते हैं। उनके स्वास्थ्य और सुविधा का ध्यान रखते हुए यह छोटा-सा प्रयास किया गया है ताकि वे और अधिक तत्परता से अपनी ड्यूटी निभा सकें।”
इस पहल से जवानों में उत्साह का संचार देखने को मिला। आने वाले दिनों में ट्रैफिक व्यवस्था को और अधिक सशक्त और मानवीय बनाने के लिए ऐसे कदमों की उम्मीद की जा रही है।








