बड़ी पुलिस कार्रवाई: झारखंड में चोरी के मोबाइल के साथ युवक पकड़ा गया
सरायकेला-खरसावां: झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में सोमवार को एक बड़ी पुलिस कार्रवाई में 20 वर्षीय युवक हिमांशु मोदी को चोरी के 62 मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के साथ गिरफ्तार किया गया। बरामद सामान की अनुमानित कीमत 10 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है।
खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार के नेतृत्व में पुलिस दल ने गुप्त सूचना के आधार पर खरसावां थाना क्षेत्र के बड़ा आमदा गांव में छापेमारी की। इस दौरान आरोपी के घर से बड़ी मात्रा में चोरी का सामान बरामद हुआ।
पुलिस के अनुसार, युवक के पास से सिर्फ मोबाइल फोन ही नहीं, बल्कि कई अन्य कीमती इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस भी मिले हैं। फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी इन मोबाइल फोनों को कहां से चोरी करता था और इन्हें कहां खपाने वाला था।
थाना प्रभारी गौरव कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह एक संगठित गिरोह से जुड़े होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और नेटवर्क की तलाश में जुटी है।
पुलिस को मिली बड़ी सफलता
इस कार्रवाई से खरसावां और आस-पास के इलाकों में मोबाइल चोरी के मामलों को लेकर चल रही जांच को मजबूती मिली है। पुलिस का कहना है कि आगे और गिरफ्तारियां भी हो सकती हैं।







