🗳️ लालू यादव ने फिर भरा नामांकन, बने रहेंगे RJD के राष्ट्रीय अध्यक्ष
पटना: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) में कोई बदलाव नहीं होने जा रहा है। पार्टी के संस्थापक और वरिष्ठ नेता लालू प्रसाद यादव ने एक बार फिर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल कर दिया है।
नामांकन के समय तेजस्वी यादव और कई अन्य वरिष्ठ नेता आरजेडी कार्यालय में मौजूद रहे। यह साफ हो गया है कि 5 जुलाई को लालू यादव को फिर से राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित किया जाएगा।
🎯 BJP और JDU का हमला – “RJD एक परिवार की पार्टी”
लालू के नामांकन के बाद विपक्ष ने तुरंत हमलावर रुख अपना लिया।
भाजपा बिहार प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा:
“RJD में लालू यादव के अलावा न कोई राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सकता है और न मुख्यमंत्री। ये एक व्यक्ति विशेष की पार्टी है।”
वहीं JDU के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने बयान दिया:
“कोई हैरानी नहीं, RJD तो शुरू से ही पारिवारिक पार्टी रही है। जब लालू यादव जेल में थे, तब भी वही अध्यक्ष थे। किसी और नेता की हिम्मत ही नहीं है कि वह आगे आए।”
📜 1997 से लगातार अध्यक्ष, अब भी अडिग
लालू यादव 1997 में RJD की स्थापना के समय से ही पार्टी के शीर्ष पर बने हुए हैं। अब एक बार फिर उनके चुने जाने की औपचारिक घोषणा 5 जुलाई को की जाएगी।
RJD में नेतृत्व परिवर्तन की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है, जिससे पार्टी की आंतरिक लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर भी सवाल उठने लगे हैं।
📌 निष्कर्ष:
लालू प्रसाद यादव का फिर से अध्यक्ष बनना तय है, लेकिन इससे RJD पर “परिवारवादी पार्टी” का ठप्पा और गहरा हो गया है। अब देखना होगा कि इस स्थिति में विपक्ष इस मुद्दे को आगामी चुनावों में किस तरह भुनाता है।







