डीएसपी प्रकाश सोय के नेतृत्व में बड़ी कार्रवाई, बिट्टू सिंह के मोबाइल से करोड़ों के लेन-देन का वीडियो मिला
रांची: सुखदेवनगर थाना की पुलिस ने कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय के नेतृत्व में कुख्यात अपराधियों संदीप प्रधान उर्फ संदीप थापा और आदित्य सिंह उर्फ बिट्टू सिंह के ठिकानों पर बड़ी छापेमारी की है। इस दौरान पुलिस ने एक कार और करीब 15 लाख रुपये की विदेशी स्पोर्ट्स बाइक बरामद की है।
डीएसपी ने बताया कि यह कार्रवाई आरोपियों से पूछताछ के आधार पर की गई है। दोनों अपराधियों को दो दिन पहले गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है, लेकिन उनके नेटवर्क को पूरी तरह तोड़ने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही है।
पुलिस को एसएसपी के पास आई गुप्त सूचना के आधार पर यह सफलता मिली है। छानबीन के दौरान बिट्टू सिंह के मोबाइल से करोड़ों रुपये के लेन-देन से जुड़ा एक वीडियो और फोटो भी बरामद हुआ है। इसमें बिट्टू सिंह को भारी मात्रा में नकदी के साथ देखा गया है।
पुलिस अब इस मामले में संलिप्त अन्य व्यक्तियों और रुपये देने वालों की भी तलाश कर रही है। दोनों अपराधियों के गुर्गों की पहचान के लिए प्रयास जारी हैं। यह छापेमारी शहर में संगठित अपराध पर करारा प्रहार मानी जा रही है।







