संवाददाता: शेख शमीम, जामताड़ा | 29 मई 2025
जामताड़ा जिले के फतेहपुर प्रखंड स्थित एकलव्य विद्यालय में झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रबिन्द्रनाथ महतो ने बुधवार को तीन कमरों वाले क्वार्टर निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया। नारियल फोड़ कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई।
इस अवसर पर रबिन्द्रनाथ महतो ने कहा कि,
“विद्यालय में पढ़ा रहे शिक्षकों को आवास की सुविधा नहीं होने के कारण उन्हें जामताड़ा जाना पड़ता था। इस कठिनाई को देखते हुए यह क्वार्टर निर्माण की योजना बनाई गई है।”
उन्होंने आगे कहा कि वे नाला विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिए लगातार प्रयासरत हैं, ताकि छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले और उन्हें दूर जाकर पढ़ाई न करनी पड़े।
कार्यक्रम के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को शुभकामनाएं और बधाई दी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि,
“मेरा लक्ष्य नाला विधानसभा को झारखंड का एक आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाना है। इसके लिए मैं क्षेत्र की सभी समस्याओं के समाधान की दिशा में निरंतर कार्य कर रहा हूँ।”
उन्होंने स्थानीय प्रशासन और विद्यालय प्रबंधन को निर्देश दिया कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता और समयबद्धता सुनिश्चित की जाए, ताकि शिक्षक जल्द से जल्द इस सुविधा का लाभ उठा सकें।
इस मौके पर विद्यालय स्टाफ, स्थानीय जनप्रतिनिधि और ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।







