बोकारो के बहादुरपुर में सुमित महतो की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार
बोकारो: 4 मई 2025 की सुबह करीब 7:00 बजे बोकारो पुलिस को सूचना मिली कि पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के बहादुरपुर स्थित मानटांड़ टोला में एक व्यक्ति की उसके घर में हत्या कर दी गई है। मृतक की पहचान सुमित कुमार महतो (पिता स्व. दिगम्बर महतो, निवासी तेलीडीह बस्ती, थाना चास) के रूप में हुई।
पुलिस को मृतक के भाई अनिल कुमार महतो के लिखित आवेदन के आधार पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ कांड संख्या 103/25 दर्ज किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक, बोकारो के निर्देश पर चास अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया।
तकनीकी जांच और पूछताछ के बाद दो अभियुक्त गिरफ्तार
डॉग स्क्वॉड, तकनीकी शाखा और एफएसएल की मदद से पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या में शामिल दो अपराधियों—विश्वजीत राय उर्फ सचिन राय (26 वर्ष) और कुमार सौरव (32 वर्ष)—को गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों ने अपराध स्वीकार कर लिया।
हत्या का कारण बना 12 लाख रुपये का लेनदेन
पुलिस के अनुसार, मृतक सुमित ने करीब दो वर्ष पूर्व आरोपी विश्वजीत राय से ईंट भट्ठा व्यवसाय के लिए 12 लाख रुपये लिए थे और ईंट के हिसाब से भुगतान की बात कही थी, लेकिन न पैसा लौटाया गया, न हिसाब दिया गया। विवाद बढ़ने पर 3 मई की शाम को मृतक द्वारा आरोपी को गाली-गलौज करने और धमकी देने की बात सामने आई। इसी बात को लेकर आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची।
रात के अंधेरे में सभी ने मिलकर सुमित के घर घुसकर गमछा और नारियल की रस्सी से उसका गला दबा दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।







