विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के लिए तैयारियां शुरू
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा आम निर्वाचन 2024 का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। इसके तहत 20 नवंबर 2024 को बोकारो जिले की चारों विधानसभा सीटों—34 गोमिया, 35 बेरमो, 36 बोकारो, और 37 चंदनकियारी में मतदान होगा। इस चुनाव प्रक्रिया की अधिसूचना 22 अक्टूबर को जारी होगी, जिसके बाद उम्मीदवार नामांकन दाखिल कर सकेंगे।
जिला प्रशासन ने चुनावी तैयारियों की शुरुआत कर दी है। भारत निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार, सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए नामांकन कोषांग गठित किए गए हैं। गुरुवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीईओ) एवं उपायुक्त (डीसी) श्रीमती विजया जाधव की अध्यक्षता में नामांकन प्रक्रिया से जुड़े कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान सभी विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाची पदाधिकारी (आरओ) और सहायक निर्वाची पदाधिकारी (एआरओ) भी उपस्थित रहे।
डीईओ सह डीसी विजया जाधव ने नामांकन प्रक्रिया को विस्तार से समझाते हुए सभी कर्मियों को आरओ बुक के निर्देशों के अनुसार कार्य करने की हिदायत दी। उन्होंने आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम, फार्म भरने की प्रक्रियाओं, अधिसूचना चस्पा करने और नामांकन प्रपत्रों से जुड़ी जरूरी सावधानियों के बारे में भी जानकारी दी।
सभी निर्वाची एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारियों को नामांकन के दौरान किसी भी प्रकार की गलती न हो, इसका विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया गया है। आरओ हैंडबुक के निर्देशों का पालन करना अनिवार्य बताया गया है। मौके पर उप विकास आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद सहित कई प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।
इस चुनावी प्रक्रिया के सुचारू रूप से संचालन के लिए मीडिया कोषांग के नोडल पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह और निर्वाचन कोषांग के नोडल पदाधिकारी पंकज दूबे सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।