Thursday, September 19, 2024
Google search engine
HomeNEWSBOKAROएमजीएम स्कूल ने लगाई छठी बार चैंपियंस ट्रॉफी पर मुहर

एमजीएम स्कूल ने लगाई छठी बार चैंपियंस ट्रॉफी पर मुहर

बोकारो जिला दो दिवसीय जूडो प्रतियोगिता का समापन

एमजीएम स्कूल ने लगाई छठी बार चैंपियंस ट्रॉफी पर मुहर

बोकारो जिला दो दिवसीय जूडो प्रतियोगिता का आज समापन किया गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि विवेक सिंह (OSD, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण) थे।

लगातार छठी बार, एमजीएम स्कूल के खिलाड़ियों ने 361 अंकों के साथ समग्र चैंपियन ट्रॉफी जीती। बोकारो स्पोर्ट्स सेंटर जीपीएस 307 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहा।

जूडो संघ के सचिव राजीव सिंह ने कहा कि प्रतियोगिता को सफल बनाने में ओएनजीसी का महत्वपूर्ण योगदान रहा। उन्होंने बोकारो के स्कूलों और जूडो खेल प्रेमियों के समर्थन की भी सराहना की।

**प्राप्तकर्ता**

एमजीएम स्कूल ने 31 स्वर्ण, 09 रजत और 11 कांस्य पदक जीते।
बोकारो स्पोर्ट्स क्लब ने 10 स्वर्ण, 10 रजत और 06 कांस्य पदक जीते।
मिथिला अकादमी स्कूल ने 03 स्वर्ण, 04 रजत और 04 कांस्य पदक जीते।
वीआरएल डीएवी पब्लिक स्कूल ने 01 रजत और 07 कांस्य पदक जीते।
क्रिसेंट पब्लिक स्कूल ने 06 कांस्य पदक जीते।

**सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी**

सब जूनियर और कैडेट बालक लाइट वेट: राजवीर सिंह
सब जूनियर और कैडेट बालिका लाइटवेट: सुरभि कुमारी
सब जूनियर और कैडेट बालक हैवीवेट: संदीप कुमार
सब जूनियर और कैडेट बालिका हैवीवेट: अनुष्का सिंह
जूनियर और सीनियर बालक लाइटवेट: आयुष राज पाठक
जूनियर और सीनियर बालिका लाइटवेट: सृष्टि आनंद
जूनियर और सीनियर बालक हैवीवेट: मीत राज
जूनियर और सीनियर बालिका हैवीवेट: साक्षी श्रीवास्तव

प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए बोकारो जूडो संघ, झारखंड जूडो संघ और भाग लेने वाले स्कूलों के कोच और खिलाड़ियों की सराहना की गई। यह आयोजन बोकारो में जूडो खेल को बढ़ावा देने और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की पहचान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page