अवैध खनन पर नकेल, खनन विभाग ने जब्त किया ट्रैक्टर
उपायुक्त विजया जाधव के निर्देश पर खनन विभाग ने अवैध खनन और परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए एक सघन जांच अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत, शनिवार को बालीडीह थाना क्षेत्र में एक ट्रैक्टर को बिना खनन चालान के स्टोन चिप्स परिवहन करते हुए पकड़ा गया।
खान निरीक्षक श्री सीताराम टुडू के नेतृत्व में खनन विभाग की टीम ने टोल प्लाजा के पास वाहनों की जांच अभियान चलाया। इस दौरान, एक ट्रैक्टर को रोका गया और पाया गया कि वह बिना वैध खनन चालान के स्टोन चिप्स का परिवहन कर रहा था।
ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया और संबंधित व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस बल की मदद से ट्रैक्टर को थाना परिसर में लाया गया है।
खनन विभाग का यह अभियान अवैध खनन और परिवहन को रोकने का प्रयास है, जिससे पर्यावरण और राजस्व को होने वाले नुकसान को कम किया जा सके। इस कार्रवाई से यह संदेश जाता है कि खनन विभाग अवैध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं करेगा।