बाघमारा : हरिणा बगान दुर्गा पूजा पंडाल का उदघाटन शुक्रवार को शाम बीसीसीएल के सीएमडी समीरन दत्ता , डी टी- उदय अनंत कावले, डीपी मुरली कृष्णा रवैया, वित्त निदेशक राकेश कुमार सहाय, डीटी संजय कुमार सिंह, मुख्य सतर्कता अधिकारी अमन राज ने संयुक्त रूप से फिता काटकर व दिप प्रज्ज्वलित कर किया।
कोलकाता के मशहूर नश्रत्र डांस ग्रुप द्वारा दुर्गा अस्तुति को प्रस्तुत किया गया।
वीडियो देखने के लिए क्लिक करें :
सीएमडी श्री दत्ता ने कहा कि बीसीसीएल को आगे बढ़ाने में बरोरा एवं ब्लॉक दो क्षेत्र का बहुत बड़ा योगदान है। माँ दुर्गा की कृपा से दोनों एरिया का परफॉरमेंस ओर बेहतर होगा।माँ दुर्गा का आशीर्वाद सभी कोल इंडिया के कर्मियों प्राप्त हो यही कामना है।
मौके पर जीएम चितरंजन कुमार, जीएम पियुष किशोर सहित दोनों एरिया के सभी अधिकारी, सलाहकार समिति सदस्य एंव युनियन नेता के साथ साथ पूजा कमेटी के अध्यक्ष त्रिभुवन सिंह चौहान कार्यकारी अध्यक्ष विनोद पांडे सचिव निशांत सिंह उप गोल्डी सिंह आदि लोग भी उपस्थित हैं