बोकारो – आदिवासियों के सबसे बड़े धर्मस्थल लुगू बुरु घंटा बड़ी धोरमगढ़ के तलहटी क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों और लूगू बुरू में पर्यटन की संभावनाओं को देखने के लिए आज पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद और युवा कार्य विभाग के सचिव मनोज कुमार, पर्यटन निदेशक अंजली यादव ने लालपनिया का दौरा किया।
इस मौके पर डीसी, एसपी डीडीसी समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे। लालपनिया में आदिवासी म्यूजियम के निर्माण कार्य का भी सचिव ने जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कई दिशा निर्देश भी दिया ।उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में आदिवासियों के सबसे बड़े धर्म स्थल को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का काम किया जा रहा है।
वीडियो देखने के लिए क्लिक करें :
कार्तिक पूर्णिमा के दिन देश-विदेश से आदिवासी समुदाय के लोग यहां पूजा अर्चना करने के लिए आते हैं। इसको लेकर पर्यटन विभाग ब्लूप्रिंट तैयार कर रहा है।जहां लूगू बाबा का गुफा है वह वन विभाग के क्षेत्र में आता है और इसके विकास के लिए वन विभाग से बात कर इसका डीपीआर भी तैयार कराया जाएगा।