बोकारो : बोकारो चैंबर ऑफ़ कॉमर्स का एक प्रतिनिधि मंडल अध्यक्ष प्रदीप सिंह के नेतृत्व में विभिन्न समस्याओं को लेकर पुलिस अधीक्षक से पुलिस लाइन में मिला|
प्रदीप सिंह ने पुलिस अधीक्षक को बताया कि पूरे चास में बराबर जाम की स्थिति बनी रहती है, जरूरत है यातायात को सुचारू एवं व्यवस्थित करने की | प्रदीप ने कहा की जाम रहने के कारण चास आने से लोग कतराने लगे हैं|
संरक्षक संजय बैद नें पुलिस अधीक्षक का ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा की यातायात पुलिस बाजार में आने वाले ग्राहकों को पार्किंग के नाम पर जुर्माना लग रही है, जबकि पूरे चास में नगर निगम द्वारा कहीं भी पार्किंग क्षेत्र चिह्नित नहीं किया गया है| बैद ने कहा नगर निगम द्वारा सड़क के किनारे लगे पेपर ब्लॉक भी बिना योजना के हटा दिया है, जिससे ग्राहकों को अपने वाहन खड़े करने में बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है| और वे मजबूरी वस सड़क पर वाहन लगाने को मजबूर हो रहे हैं |
चैंबर ने आग्रह किया की पूजा तक पार्किंग के नाम पर जुर्माना ने वसूला जाए और सक्षम प्राधिकार को पार्किंग क्षेत्र विकसित करने के लिए लिखा जाए| पूर्व अध्यक्ष मनोज चौधरी ने कहा की नगर निगम के अव्यवहारिक निर्णय के कारण पूरे चास का यातायात एवं आवागमन बाधित हो रहा है चौधरी ने कहा यातायात पुलिस द्वारा जुर्माना वसूलने के कारण लोगों को मानसिक तथा आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है|
चेंबर के महामंत्री सिद्धार्थ पारख ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौपते हुए मांग की कि यातायत पुलिस द्वारा पार्किंग के नाम पर वसूले जा रहे जुर्माने पर रोक लगवायी जाए| पारख ने कहा इसका बेहद नकारात्मक असर चास के व्यवसाय पर पड़ रहा है|
पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी आलोक ने चेंबर प्रतिनिधिमंडल की बातों को गंभीरता से लेते हुए कहा इस विषय पर सकारात्मक पहल करेंगे साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की कि वे वाहनों को इस प्रकार लगाये की आम लोगों को परेशानी नहीं हो|
प्रतिनिधि मंडल में अध्यक्ष प्रदीप सिंह, संजय बैद, मनोज चौधरी, नरेंद्र सिंह और सिद्धार्थ पारख आदि उपस्थित थे |