बोकारो : अपराध समीक्षा बैठक में एसपी ने थानेदारों को दिया था क्राइम कंट्रोल का निर्देश शाम होते ही अपराधियों ने घटना को दे दिया अंजाम।
सेक्टर चार सिटी सेंटर में रविवार की रात भीड़भाड़ वाले पीएनबी बैंक के सामने एक महिला से बाइक सवार झपटमारों ने चेन झपट ली। महिला को धक्का देकर झपटमारों ने सड़क पर गिरा दिया। इससे उनके सर में गंभीर चोट लगी है।
वीडियो देखने के लिए क्लिक करें :
घायल महिला मीरा देवी उर्फ मीरा कुमार को इलाज के लिए उनके पुत्र जिम्मी कुमार ने बीजीएच में भर्ती कराया। घटना को अंजाम देने वाले झपटमार आराम से भाग निकले। सेक्टर तीन बी के आवास संख्या 166 निवासी जिम्मी ने बताया कि वह अपनी मां मीना व पत्नी बेटी के साथ कार से सिटी सेंटर कुछ सामान खरीदने आए हुए थे। कार को वह बैंक पास पार्क कर रहे थे। मां पत्नी व बेटी आगे बढ़ गई। इसी बीच मां के गले से बाइक सवार झपटमार ने चेन झपट ली। मां एक झपटमार को पकड़ ली। इसी बीच उसने मां को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद मां सड़क पर गिर गईं और घायल हो गईं। पुलिस भी सूचना मिलने के बाद सक्रिय हुई और जांच शुरू की।