बोकारो : मंडल कारा तेनुघाट से इलाज के लिए सदर अस्पताल बोकारो लाए गये विचाराधीन बंदी सहफिदा हुसैन के मोबाइल से बात करते वीडियो वायरल होने के बाद ,जांच में मामले की पुष्टि होने पर एसपी प्रियदर्शी आलोक ने कार्रवाई करते हुए सुरक्षा में तैनात जवान को निलंबित कर दिया है।
वीडियो देखने के लिए क्लिक करें :
इसकी जानकारी एसपी प्रियदर्शी आलोक ने है।
बंदी को सोमवार को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया था ।सदर अस्पताल में इस दौरान बंदी के परिजन पहुंच गए और परिजनों के मोबाइल से बंदी के द्वारा बात किया जाने लगा ।इसी का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था ।इसी मामले में एमपी ने कार्रवाई की है और आरोपी जवान को निलंबित कर दिया है।
एसपी प्रियदर्शी आलोक ने बताया कि मामला संज्ञान में आने के बाद इसकी जांच कराई गई जांच में मामला सही पाया गया आरोपी जवान को निलंबित करते हुए पुलिस लाइन क्लोज किया गया है ।उन्होंने कहा कि सभी पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों को के निर्देश दिया गया है कि अपनी ड्यूटी को सही से करें नहीं तो लापरवाही करने पर कार्रवाई की जायेगी।