बोकारो – एडिशनल कमिश्नर जीएसटी के निर्देश पर आज बोकारो की टीम ने जांच के दौरान चास आईटीआई मोड़ के पास बंगाल से गया जा रहे लकड़ी से लदे एक ट्रक को जप्त किया है। ट्रक के चालक के द्वारा प्रस्तुत किए गए कागजात में काफी त्रुटि मिली है और ट्रक में लदे लकड़ी के मुताबिक इसका वैल्यू भी काफी कम लिखा हुआ है।
वीडियो देखें :
सहायक आयुक्त जीएसटी विकास कुमार ने ने बताया कि धनबाद और बोकारो की मोबाइल टीम ने एडिशनल कमिश्नर के निर्देश पर जांच के दौरान इस ट्रक को पकड़ा है ट्रक के कागजात में काफी त्रुटि मिली है गाड़ी में लदे लकड़ी का वजन भी कराया जाएगा और उसके मुताबिक जीएसटी का कैलकुलेशन भी किया जाएगा। अगर कागजात और माल में फर्क मिलता है तो फाइन के साथ कार्रवाई भी की जाएगी।
वहीं चालक ने बताया कि यह जलावन की लकड़ी है, जिसे बंगाल से गया बिहार ले जाया जा रहा था ।लकड़ी की किस्म क्या है यह हमें पता नहीं है। यह मालिक बता सकते हैं।