बोकारो : विस्थापितों द्वारा विस्थापित गांव को पंचायत का दर्जा नहीं मिलने के कारण हटिया मोर के पास जन आक्रोश रैली सह मुख्यमंत्री का पुतला दहन कार्यक्रम किया गया।समर्थन में आए भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ प्रकाश सिंह अपने दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी आए।
डॉ प्रकाश ने कहा कि देश के विकास के लिए विस्थापितों के पूर्वजों ने अपने जमीन का अधिकांश भूभाग सरकार को इस शर्तों पर दे दिया कि जब तक प्लांट में आग का धुआं निकलता रहेगा तब तक उनके वंशजों के पेट की आग बुझाने की चिंता बोकारो स्टील प्लांट की होगी, तृतीय एवं चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी में विस्थापितों को सीधे तौर पर भर्ती करेगी,परंतु आज कुछ भी नहीं हो रहा है।
वीडियो देखें
बल्कि उनके गांव की जमीन भी सरकार द्वारा हड़पने तैयारी की जा रही है। मुझे पंचायतों का दर्जा ना देकर सरकार की मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखा जा रहा है,जैसे कि प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत कार्ड, ऑरेंज राशन कार्ड, विधवा एवं वृद्धा पेंशन,नल जल योजना, यहां तक कि अब जाति,आवासीय एवं आय प्रमाण पत्र भी बनने बंद हो गए वर्तमान सरकार में।
