Tuesday, December 3, 2024
Google search engine
HomeNEWSBOKAROउन्नति फाउंडेशन बोकारो द्वारा श्रावण महोत्सव का आयोजन | 

उन्नति फाउंडेशन बोकारो द्वारा श्रावण महोत्सव का आयोजन | 

बोकारो : उन्नति फाउंडेशन बोकारो द्वारा श्रावण महोत्सव का आयोजन बोकारो क्लब सेक्टर पांच में किया गया. महोत्सव का शुभारंभ अर्चना सिंह और प्रमुख सदस्यों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया, कार्यक्रम की शुरुआत  सभी की सुख की कामना करते हुए गायत्री मंत्र और गणेश वंदना से की गई । 

इस प्रतियोगिताओं में  महिलाओं ने ना सिर्फ उत्साह के साथ हिस्सा लिया, बल्कि कई प्रतियोगिता में भाग लेकर इसे सफल भी बनाया तथा सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया, साथ ही महिला सशक्तिकरण का संदेश देते हुए आर्थिक स्थिति से कमजोर बहनों जो सामाजिक कार्य में रुचि रखती है, हर वर्ग विशेष बहनो को समिति से जुड़ने का आह्वान किया और अपने इस सावन महोत्सव में उन बहनों को भी शामिल कर उनका सम्मान और मनोबल बढ़ाया समिति की बहनों को  खुलकर स्वागत करेगी

 वीडियो देखें |

अध्यक्ष अर्चना सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि सावन का महीना बड़ा पावन का महीना है,  हम सभी प्रकृति के नए स्वरूपों को देखते हैं और उसका आनंद लेते हैं, साथ ही सावन माह में हम सभी लोग शिव भगवान के आराधना करते हुए पूजा अर्चना करते हैं,  जिससे समाज से लेकर परिवार में एक ऊर्जा का संचार होता है | 

साथ ही सभी लोग कंवर यात्रा में भी जाते हैं और कावड़ यात्रा इतनी आसान यात्रा नहीं होती है ,लेकिन फिर भी श्रद्धा भाव में पूरी यात्रा को पूरा कर शिवलिंग पर जल अर्पण करते हैं,  हम सभी बहने सावन महोत्सव मना रहे हैं इस महोत्सव का उद्देश्य बहनों तब सफल होगा जब हम अपने सेवा भाव के विचारों का विस्तार करेंगे और सामूहिकता का परिचय देंगे ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page