बोकारो (नावाडीह) : मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग झारखंड सरकार द्वारा बोकारो जिले के नावाडीह प्रखंड के भरमारा पंचायत के कोदवाडीह में नावाडीह प्रखंड के (शेष बचे हुए) ग्रामों में ग्रामीण जलापूर्ति योजना का 52 करोड़ 36 लाख 17 हजार रुपए की लागत वाले ग्रामीण पेयजल आपूर्ति योजना का शिलान्यास किया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया।
उल्लेखनीय हो कि, माननीय मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग झारखंड सरकार द्वारा बोकारो जिले के नावाडीह में 52 करोड़ 36 लाख 17 हजार रुपए की लागत वाली ग्रामीण पेयजल आपूर्ति योजना का आज शिलान्यास किया, जिसमे 7 पंचायत के 18 गांव के लगभग 42 हजार लोग लाभान्वित होंगे। इस योजना के तहत दामोदर नदी से पानी लाया जाएगा और बिरनी, खरपीटो और पलामू में पानी का टंकी बनेगा जहां से 7 पंचायत के 18 गांवों के लोगों के घरों के नलों में पानी पहुंचाने का काम किया जाएगा।
कार्यक्रम में मौजूद रहे |
उक्त कार्यक्रम मे बेबी देवी, मंत्री, उत्पाद एवं मध निषेध विभाग, झारखंड सरकार, उप विकास आयुक्त कीर्ति श्री जी, जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष देवाशीष मंडल, प्रखंड प्रमुख श्रीमती पूनम देवी, जिला परिषद सदस्य, अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो अनंत कुमार, अंचल अधिकारी नावाडीह सहित अन्य उपस्थित है।